कैमरा: शिव कुमार मौर्या
वीडियो एडिटर: राहुल शंपुई
‘बद्रीनाथ की दुल्हनिया’ के गीत हमसफर से मशहूर हुए गायक, लेखक और संगीतकार अखिल सचदेवा के घर पहुंची हमारे क्विंट के मस्तीखोरों की टीम और फिर एक समां सा बंध गया गीत, संगीत और मस्ती का. आपको बता दें ,अखिल सचदेवा ने हाल ही में बॉलीवुड में धमाकेदार एंट्री मारी है लेकिन, शोहरत और नाम वो बहुत पहले से कमा रहे हैं. अखिल ने अपनी शुरुआत दिल्ली में ही की, अपने बैंड 'नशा' के साथ, और आज वो नशा बॉय के नाम से भी जाने जाते हैं.
अखिल की मानें तो बॉलीवुड में उनकी एंट्री एक सुखद संयोग था.
जब मैं हुमा कुरैशी, (अखिल के बचपन की दोस्त) के घर डिनर करने गया, तो वहां आयुष्मान खुराना थे. तब उसकी फिल्म आई थी ‘दम लगा के हइशा’. एक्ट्रेस भूमि थी वहां,अमित त्रिवेदी सर थे वहां और एक शक्स थे जिनका नाम है शशांक खैतान ‘बद्रीनाथ की दुल्हनिया’ और ‘हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया’ के निर्देशक. मुझे वहां कोई भी नहीं जानता था. बहुत सारे उनके दोस्त मौजूद थे. तो जब इतने सारे संगीतकार जमा हों, तो एक जैम सेशन हो ही जाता है. और मैं चुप चाप दूर बैठकर खा पी रहा था. अचानक से हुमा बोल पड़ी अब मैं आप सबको एक असली संगीतकार से मिलवाती हूं.अखिल सचदेवा
लेकिन सिर्फ मिलकर नहीं बल्कि गाना सुनकर मंत्रमुग्ध हो गए थे निर्देशक शशांक खैतान और.... आगे की कहानी जानने के लिए इंटरव्यू देखिए और हां अगर इयरफोन्स हों पास तो लगाना ना भूलें. क्योंकि इंटरव्यू में म्यूजिक है, मस्ती है और याद है, भारतीय संगीत जगत के एक ऐसे सितारे की जो हमारे बीच आज नहीं है पर हमारे दिलों में अपने गीतों के साथ आज भी जिंदा है. हम याद कर रहे हैं जगजीत सिंह साहब को, जिनके संगीत ने अखिल के जीवन और संगीत पर एक अमिट छाप छोड़ी है. अखिल जल्द ही एक गजल रिलीज करने वाले हैं और वो जगजीत जी को एक श्रद्धांजलि स्वरुप होगी. और हां इस गजल की एक हलकी झलक आपको इस इंटरव्यू में सुनने को भी मिलेगी. तो आराम से देखें और खो जायें संगीतमय इस इंटरव्यू में.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)