बॉलीवुड एक्टर इरफान के निधन के बाद पूरे देश में शोक की लहर है. इरफान एक ऐसे कलाकार थे जिसकी अदाकारी की सारी दुनिया कायल थी. उनके निधन पर कई बड़ी राजनीतिक हस्तियों ने शोक जताया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कांग्रेस सांसद राहुल गांधी से लेकर उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव तक ने उनके निधन पर शोक जताया है.
पीएम ने अपने ट्वीट में लिखा है-
इरफान खान का निधन सिनेमा और रंगमंच की दुनिया के लिए एक क्षति है, उन्हें विभिन्न माध्यमों में उनके बहुमुखी प्रदर्शन के लिए याद किया जाएगा. मेरे विचार उनके परिवार, दोस्तों और प्रशंसकों के साथ हैं, उनकी आत्मा को शांति मिले.
राहुल गांधी ने अपने ट्वीट में लिखा है-
इरफान के निधन की खबर सुनकर काफी दुख हुआ. वो एक मंझे हुए प्रतिभावान कलाकार थे. हम लोग उन्हें बहुत मिस करेंगे.
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भी उनके निधन पर शोक जताया है.
हम सबके चहेते अभिनेता इरफ़ान खाम आज अंनत गति को प्राप्त हुए. भावभीनी श्रद्धांजलि!विख्यात धावक पान सिंह तोमर की अमर भूमिका में वो सदैव याद किये जाएंगे..
केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने भी इरफान के निधन पर खेद जताया है.
शिवराज ने शोक जताया
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दुख व्यक्त करते हुए कहा है कि इरफान खान अभिनय शब्द की असली परिभाषा देने वाले अभिनेता थे. शोक जताते हुए ट्वीट किया,
“मृत्यु सत्य है और शरीर नश्वर, यह सत्य जानते हुए भी हर व्यक्ति के असमय निधन पर अत्यंत दु:ख होता है. अभिनय शब्द की असली परिभाषा देने वाले अभिनेता इरफान खान के निधन पर भावभीनी श्रदांजलि.
जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने भी इरफान के निधन पर शोक जताया है-
2 दिन पहले ही बीमारी के बाद इरफान खान को मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती कराया गया था, कल रात को उन्हें आईसीयू में शिफ्ट किया गया था. फिल्म निर्देशक शूजित सरकार ने ट्वीट कर बुधवार को उनकी मौत की जानकारी दी.
इरफान कैंसर से पीड़ित थे और कुछ महीने पहले ही लंबे समय तक विदेश में इलाज कराके लौटे थे. आखिरी बार वो फिल्म 'अंग्रेजी मीडियम' में नजर आए थे.
मां की मौत से सदमे थे इरफान
इरफान की मां सईदा बेगम का हाल ही में जयपुर में निधन हो गया. वो 95 साल की थीं. उनका 25 अप्रैल को आयु-संबंधी बीमारी से देहांत हो गया था. लॉकडाउन की वजह से इरफान उनके अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हो पाए थे.
इरफान ने अपनी मां को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए श्रद्धांजलि दी थी, क्योंकि वो लॉकडाउन की वजह से मुंबई में थे.
ये भी पढ़ें- बॉलीवुड एक्टर इरफान खान का निधन, एक साल से थे बीमार
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)