ADVERTISEMENTREMOVE AD

सलमान भाई का स्टारडम मुझ पर हावी नहीं हुआ: सोहेल खान 

‘ट्यूबलाइट’ में दो भाईयो के रिश्ते को भावनात्मक तरीके से पेश किया गया है

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

'ट्यूबलाइट' में रियल लाइफ के दो भाई यानी सलमान खान और सोहेल खान रील लाइफ में एक-दूसरे के भाई के तौर पर नजर आएंगे. ऐसे में एक्टर और फिल्ममेकर सोहेल खान का कहना है कि पर्दे पर उन्हें ये महसूस नहीं हुआ की सलमान खान का स्टारडम उन पर हावी हो रहा है.

सोहेल से पूछा गया था कि क्या सलमान के सामने पर्दे पर अपनी जगह बनाए रखने को लेकर उन्होंने दबाव महसूस किया? सोहेल ने इस बात से साफ इनकार कर दिया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सोहेल ने कहा-

मैंने कभी भी सलमान भाई को खुद पर हावी होते महसूस नहीं किया, क्योंकि इस फिल्म में वो दबंग वाले रूप में नहीं हैं

उन्होंने कहा कि दर्शकों के दिमाग में शायद हीरो के रूप में उनकी छवि हो, लेकिन इस फिल्म में उनका काम कुछ अलग तरह का है.

सोहेल का मानना है कि सलमान खान या किसी भी दूसरे कलाकार की मौजूदगी में दर्शकों का ध्यान खींचने को लेकर कॉम्पिटिशन नहीं होना चाहिए या असुरक्षा महसूस नहीं करनी चाहिए, क्योंकि ऐसी कोशिश करने से सीन और खराब हो जाता है. एक अभिनेता के रूप में वह सिर्फ अपने हिस्से के काम पर फोकस करते हैं.

फिल्म में दो भाइयों की भावनात्मक रिश्ते को दिखाया गया है, जो 1960 के दशक में हुए भारत-चीन युद्ध की पृष्ठभूमि पर आधारित है. सोहेल का कहना है कि निर्देशक कबीर खान ने उस समय के माहौल और पृष्ठभूमि को ध्यान में रखते हुए सेट को तैयार करवाया, जिससे उन्हें अपनी भूमिका निभाने में मदद मिली.  

सोहेल से जब पूछा गया कि फिल्म निर्माण की प्रक्रिया से बखूबी परिचित होने के बाद भी क्या वो अभी भी आम दर्शकों की तरह फिल्म देख सकते हैं, तो उन्होंने कहा कि बिल्कुल, वो ऐसा कर सकते हैं.

बता दें कि सोहेल के पिता सलीम खान लेखक रहे हैं और उनके परिवार के ज्यादातर मेंबर फिल्मी दुनिया से जुड़े हुए हैं.फिल्म 'ट्यूबलाइट' शुक्रवार को रिलीज होने जा रही है.

इस एडमिशन सीजन में द क्विंट ने कॉलेजों से जुड़े आपके सवालों के जवाब देने के लिए CollegeDekho.com के विशेषज्ञों को आमंत्रित किया है. अपने सवाल eduqueries@thequint.com पर भेजें.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×