सलमान की फिल्म दबंग से अपने करियर की शुरुआत करने वाली सोनाक्षी सिन्हा को भी लेडी दबंग के नाम से जाना जाता है. अपनी हालिया रिलीज वेब सीरीज दहाड़ में सोनाक्षी के एक्टिंग की काफी तारीफ हो रही है, इस फिल्म में को खुद वो पुलिस के किरदार में हैं. उनका जन्म 2 जून 1987 को पटना में हुआ था. इस साल वह अपना 36वां जन्मदिन मना रही हैं. उनके पिता शत्रुघ्न सिन्हा बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता हैं. चलिए जानते हैं सोनाक्षी के पांच बेस्ट किरदारों के बारे में
फोर्स 2
सोनाक्षी सिन्हा ने पर्दे पर हमेशा इमेज ब्रेकिंग का काम किया है. जैसे ही दर्शकों ने सोचा कि वह सिर्फ सीधे-सादे किरदार में नजर आएंगी, तो उन्होंने इमेज ब्रेक करते हुए चुलबुले किरदार को चुना और जब ऑडियंस के दिमाग में वही छवि बनी, तो उन्होंने सीरियस फिल्मों में काम किया.सोनाक्षी सिन्हा ने जॉन अब्राहम की फोर्स 2 में काम किया, जिसमें उन्होंने सब इंस्पेक्टर कमलजीत उर्फ केके का किरदार निभाया था.
डबल एक्सएल
सोनाक्षी सिन्हा की फिल्म 'डबल एक्सल' हाल ही में रिलीज हुई थी. इस फिल्म के लिए सोनाक्षी और हुमा कुरैशी दोनों ने ही अपना वजन बढ़ाया था. फिल्म के जरिये उन्होंने एक सोशल मैसेज दिया था कि फिजिक से हैवी लड़कियों को किस-किस तरह की मुसीबतों का सामना करना पड़ता और क्या-क्या झेलना पड़ता है. इस किरदार के लिए सोनाक्षी की बहुत तारीफ हुई थी.
अकीरा
सोनाक्षी सिन्हा ने अपने करियर में कई वुमन ओरिएंटेड फिल्मों में काम किया. उन्होंने अकीरा में एक ऐसी कॉलेज लड़की का किरदार निभाया था, जो कुछ लोगों को एक महिला पर एसिड अटैक करते हुए देख लेती है. इस फिल्म में वह दमदार एक्शन करने के साथ-साथ क्रिमिनल को पकड़ने में पुलिस की मदद करती हैं.
राउडी राठौर
सोनाक्षी सिन्हा ने फिल्म 'दबंग' में सीधा-सादा किरदार निभाया था, लेकिन राउडी राठौर में वह चुलबुली पार्वती उर्फ पारो बनी हुई थीं
दहाड़
सोनाक्षी सिन्हा ने हाल ही में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर 'दहाड़' से अपना डेब्यू किया है. उनकी ये सीरीज अमेजन प्राइम वीडियो पर 12 मई 2023 को रिलीज हुई है. 'दहाड़' में सोनाक्षी ने महिला पुलिस अधिकारी की भूमिका निभाई, जो 27 मिसिंग लड़कियों की तलाश करती सीरीज में नजर आ रही हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)