ADVERTISEMENTREMOVE AD

अब सोनाक्षी सिन्हा का कंगना पर निशाना, कहा-नेपोटिज्म तो हर जगह है 

सोनाक्षी ने कहा, “ट्विटर नेगेटिविटी का प्ले ग्राउंड बन गया है”

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

सोनाक्षी सिन्हा को ट्विटर छोड़े करीब दो महीने हो गए हैं. सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से सोशल मीडिया पर स्टार किड्स के खिलाफ शुरू हुए 'हेट कैंपेन' के बाद सोनाक्षी ने ट्विटर को अलविदा कह दिया था. ट्विटर पर सोनाक्षी को भी सुशांत की मौत के बाद ट्रोल किया गया था.

अब हिंदुस्तान टाइम्स के साथ बातचीत में सोनाक्षी सिन्हा ने बताया कि ट्विटर छोड़ने के बाद से उनकी जिंदगी 'किस तरह बेहतर हो गई है'.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सोनाक्षी ने कहा, "ट्विटर नेगेटिविटी का प्ले ग्राउंड बन गया है, जहां लोग जोश में किसी भी और कैसी भी बात पर लिखते जाते हैं. ये सब मुझे अपनी जिंदगी में नहीं चाहिए."

इसके अलावा हम असल जिंदगी की जगह इंटरनेट पर काफी समय बिताते हैं, तो मुझे लगता है कि सोशल मीडिया से हट जाना चाहिए और इसलिए मैं चली गई. मेरी जिंदगी बदली है और बेहतर हुई है. अब वो ज्यादा साफ है, तो मुझे कोई शिकायत नहीं है.  
हिंदुस्तान टाइम्स के साथ बातचीत में सोनाक्षी सिन्हा

सोनाक्षी ने इंस्टाग्राम पर कमेंट्स भी बंद कर दिए हैं, जिससे कि उस प्लेटफॉर्म पर भी कोई नफरत न फैला पाए.

नेपोटिज्म पर क्या बोलीं सोनाक्षी?

सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से बॉलीवुड और सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा चर्चा नेपोटिज्म की ही है. इस पर बात करते हुए सोनाक्षी ने कहा कि भेड़चाल वाली विचारधारा का ट्रेंड है, जिसमें एक इंसान कुछ कहता है और बाकी लोग स्टार किड्स को टारगेट करने लगते हैं.

लोगों को भड़काया जा रहा है. एक इंसान कुछ कहता है और पूरी दुनिया स्टार किड्स पर हमला बोलना शुरू कर देती है और वो भी बिना कुछ सोचे-समझे. ठीक है, फिल्म फैमिली से होने की वजह से वो पहली मीटिंग या पहले ऑडिशन या पहली फिल्म में मदद मिल सकती है. लेकिन उसके बाद क्या? ये सब कि कोई इंसान किसी को बना या बिगाड़ सकता है पर मैं कहूंगी कि कोई किसी को न बना सकता है और न बिगाड़ सकता है, सिवाय ऑडियंस के.  
हिंदुस्तान टाइम्स के साथ बातचीत में सोनाक्षी सिन्हा

कंगना पर निशाना!

सोनाक्षी ने कहा, "मुझे हैरानी होती है कि नेपोटिज्म शब्द उस इंसान ने इस्तेमाल किया और फिर सेंसेशन बना दिया, जिसकी अपनी बहन उसका काम संभालती है. और मुझे नहीं लगता कि मैं उसे इतनी महत्वता दूंगी."

जब सोनाक्षी से पूछा गया कि क्या वो लंबे समय तक सोशल मीडिया से दूर रहने की प्लानिंग में हैं, तो उन्होंने कहा कि इन प्लेटफॉर्म्स पर बेमतलब की नेगेटिविटी है और वो उसके बिना ठीक हैं. सोनाक्षी ने कहा कि उन्हें अपने फैंस के लिए बुरा लगता है, लेकिन उन्हें खुद को भी बचाना है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×