ADVERTISEMENTREMOVE AD

सोनाक्षी की किसान आंदोलन पर कविता- 'क्यूं हम सड़कों पर उतर आए हैं'

सोनाक्षी ने किसानों की दिक्कतों, ख्यालों को रखने की कोशिश की है.

story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा

एक्टर सोनाक्षी सिन्हा ने 10 फरवरी को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें उन्होंने किसान आंदोलन के समर्थन में भावुक कविता पढ़ी है. कविता के साथ किसान आंदोलन से जुड़े विजुअल वीडियो में लगाए गए हैं. इस कविता का शीर्षक है 'क्यूं'. इस कविता के जरिए सोनाक्षी ने किसानों की दिक्कतों, ख्यालों को रखने की कोशिश की है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सोनाक्षी की कविता

क्यूं, सब पूछते हैं क्यूं हम सड़कों पर उतर आए हैं

खेत खलिहान के मंजर छोड़े, क्यूं बंजर शहरों में घुस आए हैं

ये माटी, बोरी, हसिया, दरांती वाले हाथ, क्यूं हमने राजनीति के दलदल में सनवाए हैं

दही, मक्खन और गुड़ वालों ने क्यूं इरादे मशालों से सुलगाए हैं

अरे बूढ़ी आखों, नन्हे कदमों ने क्यों ये दंगे भड़काए हैं

दंगे, ये तुम्हें दंगे दिखाई देते हैं, क्यूं

अपने ही हिस्से की रोटी खाना जायज नहीं है, क्यूं

मक्के की रोटी, सरसों का साग, वैसे तो बड़े चटकारे लेते हो

अब उन्हीं के खातिर ये सब करना ठीक नहीं है, क्यूं

नजर मिलाकर जरा खुद से पूछो, क्यूं

इसके पहले भी सोनाक्षी सिन्हा खुलकर इंटरनेट बैन के खिलाफ सामने आई थीं. उन्होंने इंस्टाग्राम पर इंटरनेट बैन, मानवाधिकार उल्लंघन समेत कई मुद्दों पर स्टोरी डाली.

4 फरवरी को दबंग एक्टर सोनाक्षी सिन्हा ने इंस्टाग्राम पर स्टोरी डाली. इस स्टोरी में लिखा है-

मानव अधिकारों के उल्लंघन, इंटरनेट बंद करने की घटना और अभिव्यक्ति को रोकना, राज्य का प्रोपेगेंडा, हेट स्पीच और शक्ति का दुरुपयोग करने जैसी बातों पर ये विचार व्यक्त किए गए हैं

रिहाना, ग्रेटा, मीना हैरिस समेत कई अंतरराष्ट्रीय हस्तियां इंटरनेट बैन के खिलाफ और किसान आंदोलन के समर्थन में ट्वीट कर रहे हैं तो कई भारतीय सितारे इसे भारत का आंतरिक मामला बताकर ऐसा जाहिर कर रहे हैं कि इंटरनेशनल सेलिब्रिटिज को इसमें बोलने की जरूरत नहीं हैं.

लेकिन कई सितारे अब खुलकर अपने विचार रखने लगे हैं और किसान आंदोलन का पुरजोर समर्थन कर रहे हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×