ADVERTISEMENTREMOVE AD

20 करोड़ की टैक्स चोरी के आरोप पर सोनू का ट्वीट-सख्त राहों में आसान सफर लगता है

Sonu Sood ने लिखा हैं- मैं कुछ मेहमानों की सेवा में व्यस्त हूं इसलिए पिछले चार दिनों से आपकी सेवा में नहीं आ रहा

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

अभिनेता सोनू सूद (Sonu Sood) ने अपने घर पर पड़े आयकर (IT) के छापे को लेकर ट्विटर पर एक संदेश लिखा है. सोनू ने लिखा है- फाउंडेशन का 'एक-एक रुपया' 'जान बचाने के लिए अपनी बारी का इंतजार कर रहा था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
सोनू सूद ने ट्टिटर पर लिखा-

"आपको हमेशा कहानी का अपना पक्ष बताने की जरूरत नहीं है. समय बता देगा. मेरी फॉउंडेशन का एक-एक रुपया एक अनमोल जीवन बचाने और जरूरतमंदों तक पहुंचने के लिए अपनी बारी का इंतजार कर रहा है. इसके अलावा, कई मौकों पर, मैंने ब्रांडों को मानवीय कारणों के लिए भी अपनी एंडोर्समेंट फीस दान करने के लिए प्रोत्साहित किया है, जो हमें आगे बढ़ाता है."

इसके साथ ही सोनू सूद आगे लिखते हैं-

"मैं कुछ मेहमानों की सेवा में व्यस्त हू इसलिए पिछले चार दिनों से आपकी सेवा में नहीं आ सका. यहा मैं फिर से वापस आ गया हू. आपकी विनम्र सेवा में, जीवन भर के लिए."

आईटी विभाग ने किया 20 करोड़ की टैक्स चोरी का दावा

आईटी विभाग ने कथित तौर पर कहा कि सूद ने 20 करोड़ रुपये से अधिक के करों की चोरी की है. एनडीटीवी की एक रिपोर्ट के अनुसार, आईटी विभाग ने यह भी कहा कि सूद के गैर-लाभकारी संगठन ने भी क्राउडफंडिंग प्लेटफॉर्म का उपयोग करके विदेशी दानदाताओं से 2.1 करोड़ रुपये जुटाए.

विभाग की ओर से कहा गया कि यह विदेशी फॉरेन कॉन्ट्रिब्यूशन रेगुलेशन (FCR) एक्ट का उल्लंघन है जो इस तरह के लेनदेन को नियंत्रित करता है

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने किया समर्थन

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोनू सूद के पोस्ट को शेयर कर, उनकी हौसला अफजाई की और उन्हें करोड़ों भारतीयों का हीरो बताया.

आपको बता दें कि इससे पहले अरविंद केजरीवाल ने सोनू सूद से मुलाकात कर उन्हें 'दिल्ली मेंटरशिप इनीशिएटिव' का एंबेसडर भी बनाया था.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×