कोरोना की पहली लहर में प्रवासी मजदूरों को उनके घर पहुंचाने और दूसरी लहर में ऑक्सीजन, बेड और दवाइयां लोगों तक पहुंचाने वाले एक्टर सोनू सूद के काम को मजबूती देने के लिए देश भर से लोग अपना सहयोग दे रहे हैं. लेकिन, इसी बीच सोनू सूद फाउंडेशन के नाम पर कई फर्जी लोगों ने भी उगाही करना शुरू कर दिया है.
खुद सोनू सूद ने ट्वीट कर ये चेतावनी दी है कि उनके नाम पर एक नंबर 6287047336 फोन पे पर डोनेशन लेने की अपील कर रहा है.
सोनू सूद के फाउंडेशन से जुड़ने का क्या है रास्ता?
सोनू सूद ने लोगों की मदद के लिए Sood Charity Foundation की स्थापना की है. संस्था के ऑफिशियल ट्विटर के जरिए लोग जुड़ सकते हैं. 24 अप्रैल को ही इस ट्विटर हैंडल से एक टेलीग्राम लिंक शेयर किया गया था. जिसके जरिए आप सोनू सूद की टीम से जुड़े सकते हैं.
देश के अस्पतालों में ऑक्सीजन, बेड और दवाइयों की भारी कमी से लोग परेशान हैं. सोनू सूद के अलावा भूमि पेडनेकर, तापसी पन्नू भी उन बॉलीवुड हस्तियों में शामिल हैं जो मुश्किल घड़ी में लोगों के साथ खड़े नजर आ रहे हैं. ये तमाम लोग अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स का इस्तेमाल लोगों की मदद के लिए कर रहे हैं और इससे लोगों को मदद भी पहुंच रही है. क्योंकि इन सेलिब्रिटीज का फैन बेस काफी ज्यादा है. जिसका फायदा वो सीधा जरूरतमंद लोगों को दे रहे हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)