ADVERTISEMENTREMOVE AD

फाउंडेशन के नाम पर उगाही कर रहे लोगों को सोनू सूद की चेतावनी

सोनू सूद ने ट्वीट कर लोगों को चेताया है कि सूद फाउंडेशन के नाम पर हो रही फर्जी वसूली से सावधान रहें

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

कोरोना की पहली लहर में प्रवासी मजदूरों को उनके घर पहुंचाने और दूसरी लहर में ऑक्सीजन, बेड और दवाइयां लोगों तक पहुंचाने वाले एक्टर सोनू सूद के काम को मजबूती देने के लिए देश भर से लोग अपना सहयोग दे रहे हैं. लेकिन, इसी बीच सोनू सूद फाउंडेशन के नाम पर कई फर्जी लोगों ने भी उगाही करना शुरू कर दिया है.

खुद सोनू सूद ने ट्वीट कर ये चेतावनी दी है कि उनके नाम पर एक नंबर 6287047336 फोन पे पर डोनेशन लेने की अपील कर रहा है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सोनू सूद के फाउंडेशन से जुड़ने का क्या है रास्ता?

सोनू सूद ने लोगों की मदद के लिए Sood Charity Foundation की स्थापना की है. संस्था के ऑफिशियल ट्विटर के जरिए लोग जुड़ सकते हैं. 24 अप्रैल को ही इस ट्विटर हैंडल से एक टेलीग्राम लिंक शेयर किया गया था. जिसके जरिए आप सोनू सूद की टीम से जुड़े सकते हैं.

0

देश के अस्पतालों में ऑक्सीजन, बेड और दवाइयों की भारी कमी से लोग परेशान हैं. सोनू सूद के अलावा भूमि पेडनेकर, तापसी पन्नू भी उन बॉलीवुड हस्तियों में शामिल हैं जो मुश्किल घड़ी में लोगों के साथ खड़े नजर आ रहे हैं. ये तमाम लोग अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स का इस्तेमाल लोगों की मदद के लिए कर रहे हैं और इससे लोगों को मदद भी पहुंच रही है. क्योंकि इन सेलिब्रिटीज का फैन बेस काफी ज्यादा है. जिसका फायदा वो सीधा जरूरतमंद लोगों को दे रहे हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×