ADVERTISEMENTREMOVE AD

एसएस राजमौली: वो डायरेक्टर जिसने पर्दे पर बाहुबली को जिंदा कर दिया

राजमौली ने 15 साल में दीं 10 सुपरहिट फिल्में

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा? दो साल तक ये सवाल तमाम सिनेप्रेमियों के दिलो दिमाग पर छाया रहा. 2015 में आई फिल्म ‘बाहुबलीः द बिगनिंग’ में क्रिएट हुए इस सस्पेंस से पर्दा उठा 2017 में रिलीज हुई ‘बाहुबलीः द कनक्लूजन’ में. भव्य सेट, जबरदस्त डायलॉग, शानदार एक्टिंग, बेहतरीन तकनीक, एनिमेशन और विजुअल इफेक्ट का बेजोड़ इस्तेमाल. बाहुबली के जरिये इंडियन फिल्म इंडस्ट्री को एक अलग मुकाम देने वाले शख्स का ही नाम है एस एस राजमौली.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इंटरनेशनल लेवल पर टक्कर देने वाली फिल्म बाहुबली को बनाने वाले राजमौली का आज जन्मदिन है. 10 अक्टूबर 1974 को कर्नाटक के रायचूर में जन्म लेने वाले राजमौली को फिल्मों की दुनिया विरासत में मिली है. पिता विजयेंद्र प्रसाद तेलुगू के लोकप्रिय स्क्रिप्ट राइटर हैं. ऐसे में फिल्मी दुनिया को करियर ऑप्शन चुनने में उन्हें परेशानी नहीं हुई. कोटागिरी वेंकेटश्वरा राव के असिसटेंट के रूप में उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा. उसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. वो एक के बाद एक कई कीर्तिमान स्थापित करते गए.

बाहुबली से बनी इंटरनेशनल पहचान

राजमौली ने अपनी पहली फिल्म 2001 में ‘स्टूडेंट नंबर-1’ बनाई थी. उसके बाद 'मगधीरा' और 'ईगा' जैसी शानदार फिल्में बनाई. 'ईगा' को हिंदी में 'मक्खी' के नाम से डब किया गया. अपनी फिल्मों के जरिए दक्षिण भारत में तो उन्होंने अपनी छाप छोड़ी ही है, 2015 में आई बाहुबली के बाद से वह वर्ल्ड फेमस हो चुके हैं.

माहिष्मति साम्राज्य का अद्भुत सेट, राजमाता शिवगामी, बाहुबली और भल्लालदेव के जबरदस्त डायलॉग और इन सभी की शानदार एक्टिंग. ये सब राजमौली की सोच का ही नतीजा था. ‘बाहुबली द बिगनिंग’ बनाकर उन्होंने यह साबित कर दिया कि वह महज दक्षिण भारत तक ही सीमित नहीं है.

बल्कि ऐसी फिल्में बना सकते हैं जो बॉलीवुड और हॉलीवुड की बीच की दूरियों को खत्म कर दे. इसके बाद ‘बाहुबलीः द कनक्लूजन’ बनाकर उन्होंने इस बात का सबूत दे दिया कि इंटरनेशनल फिल्म इंडस्ट्री से कदमताल करने के लिए वह परफेक्ट हैं.

“मैं तो राजमौली को ही बाहुबली मानता हूं. अपने बेहतरीन काम के जरिए उन्होंने यह मुकाम हासिल किया है.”
प्रभास, बाहुबली के मुख्य किरदार
ADVERTISEMENTREMOVE AD

15 साल 10 फिल्में, सभी ब्लॉकबस्टर

राजमौली ने अपने फिल्मी करियर में अब तक जितनी भी फिल्में बनाई है. सभी ब्लॉकबस्टर रहीं. 2009 में रिलीज हुई फिल्म ‘मगधीरा’ और 2012 में प्रदर्शित ‘ईगा’ से फिल्म इंडस्ट्री में उन्होंने अपनी एक पहचान कायम की. और अब बाहुबली के दोनों पार्ट ने उन्हें वर्ल्ड फेमस बना दिया है.

अब महाभारत की तैयारी

राजमौली अब महाकाव्य महाभारत पर फिल्म बनाने की तैयारी में हैं. एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था कि उनका ख्वाब महाभारत पर फिल्म बनाने की है. वह चाहते हैं कि महाभारत की भव्य गाथा लिखें। 80 के दशक में इस महाकाव्य पर आधारित सीरियल ने इंडियन टीवी इंडस्ट्री को एक नई दिशा देने का काम किया था. अब अगर इस पर राजमौली फिल्म बनाएंगे तो जरूर काफी कुछ नया देखने को मिलेगा. बाहुबली में गजब का युद्ध और विजुअल इफेक्ट्स दिखाने वाले राजमौली की इस फिल्म का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार रहेगा.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×