गायक सोनू निगम के बाद अब एक्टर-सिंगर सुचित्रा कृष्णमूर्ति ने लाउडस्पीकर के जरिए की अजान पढ़ने पर बयान दिया है. उन्होंने लाउडस्पीकर से की जाने वाली अजान को 'आक्रामक...कान फाड़ देने वाली ' आवाज बताते हुए आलोचना की और कहा कि ईश्वर को याद कराने के लिए उनको लाउडस्पीकर की जरुरत नहीं है. सुचित्रा ने इसे 'धार्मिकता को थोपने ' का मामला करार दिया.
उन्होंने ट्वीट कर कहा,
सुबह 4:45 घर आई...अजान की बहुत आक्रामक और कान फाड़ने वाली आवाज आई.
उनको इस ट्वीट पर प्रशंसा और आलोचना दोनों का सामना करना पड़ा.
जब एक यूजर ने कहा कि सुबह 'ब्रह्म मुहूर्त ' के लिए सुबह उठना अच्छी बात है तो अभिनेत्री ने जवाब दिया, ' 'मैं ब्रह्म मुहूर्त पर अपने आप खुद उठ जाती हूं और प्रार्थना करती हूं, रियाज और योग करती हूं. मुझे अपने ईश्वर और अपने कर्तव्य के बारे में याद कराने के लिए लाउडस्पीकर की जरुरत नहीं है. ' ' उन्होंने यह भी कहा कि उनको अजान या प्रार्थना को लेकर कोई समस्या नहीं है, लेकिन सुबह पांच बजे पूरे पड़ोस को जगा देना सभ्य बात नहीं है.
सोनू निगम की ओर से इसी तरह के ट्वीट के बारे में याद दिलाए जाने पर सुचित्रा ने कहा, ' 'उनके (सोनू के) बाद अजान की आवाज और भी तेज हो गई लगती है. उन्होंने उसी जगह से ट्वीट किया था जहां से मैंने किया. ' ' बाद में अपने पक्ष को मजबूत करने के लिए सुचित्रा ने 2009 के अपने ब्लॉग को शेयर किया जिसका शीर्षक 'द 5 एएम वेक अप कॉल ' था. इसमें उन्होंने कहा था कि निकट की एक मस्जिद से तेज आवाज में अजान की वजह से वह सुबह पांच बजे उठने को मजबूर हो जाती हैं.
(हमें अपने मन की बातें बताना तो खूब पसंद है. लेकिन हम अपनी मातृभाषा में ऐसा कितनी बार करते हैं? क्विंट स्वतंत्रता दिवस पर आपको दे रहा है मौका, खुल के बोल... 'BOL' के जरिए आप अपनी भाषा में गा सकते हैं, लिख सकते हैं, कविता सुना सकते हैं. आपको जो भी पसंद हो, हमें bol@thequint.com भेजें या 9910181818 पर WhatsApp करें.)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)