ADVERTISEMENT

KBC 14: 12 लाख 50 हजार के इस सवाल का दिया गलत जवाब, जानें सही ऑप्शन

KBC 14: शो के दौरान उन्होंने बताया कि वह किस तरह से स्मगलर नए-नए तरीकों से स्मगलिंग करते हैं.

Published
KBC 14: 12 लाख 50 हजार के इस सवाल का दिया गलत जवाब, जानें सही ऑप्शन
i

रोज का डोज

निडर, सच्ची, और असरदार खबरों के लिए

By subscribing you agree to our Privacy Policy

KBC 14, 29 August 2022 Episode: कौन बनेगा करोड़पति के सीजन 14 में सोमवार 29 अगस्त के एपिसोड में हॉटसीट पर सुधीर शर्मा बैठे थें जो शो में अपनी पत्नी को लेकर पहुंचे थें. सुधीर शो से 3 लाख 20 हजार रुपए जीतकर वापस लौटे. शो के दौरान उन्होंने बताया कि वह किस तरह से स्मगलर नए-नए तरीकों से स्मगलिंग करते हैं.

ADVERTISEMENT

दरअसल सुधीर शर्मा सु्प्रीटेंडेंट ऑफ कस्टम्स सीजीएसटी और सेंट्रल एक्साइज से हैं, उनकी तैनाती जयपुर एयरपोर्ट पर हैं. अमिताभ बच्चन ने पूछा, 'देश में किस तरह की गैर कानूनी चीजें देश से बाहर जा रही है.' इस पर उन्होंने कहा, लाल चंदन की तस्करी बहुत होती है. बाहर से ज्यादा गैरकानूनी सोना और ड्रग्स आता है. स्मगल सिर के खाली हिस्से में सोने के पेंट से विग चिपका लेते हैं. इसके अलावा अंडरगार्मेंट्स में छिपाते हैं.

ADVERTISEMENT

बता दें सुधीर शर्मा ने 6 लाख 40 हजार रुपए जीत लिए थे. हालांकि, उन्होंने 12 लाख 50 हजार रुपए के सवाल का गलत जवाब दिया, जिसके बाद वह 3 लाख 20 हजार रुपये की धनराशि लेकर अपने घर गए. सुधीर की सभी लाइफलाइन्स खत्म हो चुकी थीं. उन्होंने शो को क्विट करने के बजाए सवाल को खेलना सही समझा, लेकिन उनका जवाब गलत निकला.

ADVERTISEMENT

12वां सवाल था

फीफा विश्व कप 2022 के सन्दर्भ में, अल रिहला क्या है?

ऑप्शन थे-

  • (ए) आदर्श वाक्य

  • (बी) ऑफिशियल फुटबॉल

  • (सी) कतर कि टीम का उपनाम या फिर

  • (डी) खिलाड़ियों का खेलगांव.

इस सवाल का सही जवाब था- (बी) ऑफिशियल फुटबॉल. लेकिन सुधीर ने ऑप्शन (सी) कतर कि टीम का उपनाम को चुना. उनका जवाब गलत हो गया और वह 3 लाख 20 हजार रुपये पर नीचे गिर गए और शो से बाहर हो गए.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

ADVERTISEMENT
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
0
3 माह
12 माह
12 माह
मेंबर बनने के फायदे
अधिक पढ़ें
ADVERTISEMENT
क्विंट हिंदी के साथ रहें अपडेट

सब्स्क्राइब कीजिए हमारा डेली न्यूजलेटर और पाइए खबरें आपके इनबॉक्स में

120,000 से अधिक ग्राहक जुड़ें!
ADVERTISEMENT
और खबरें
×
×