ADVERTISEMENTREMOVE AD

जैकलीन फर्नांडिस और नोरा फतेही से ED किस मामले में कर रही पूछताछ?

ठग सुकेश चंद्रशेखर के मामले में जैकलीन फर्नांडिस के खिलाफ जारी हुआ है लुक आउट नोटिस

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस को मुंबई एयरपोर्ट पर अधिकारियों ने रोका. क्योंकि ईडी ने उनके खिलाफ लुक आउट सर्कुलर जारी किया है और उन्हें दिल्ली में एजेंसी के सामने पेश होने के लिए कहा गया है.

जैकलीन से सुकेश चंद्रशेखर मनी लॉन्ड्रिंग मामले (Sukesh Chandrashekhar Money Laundering case) में पूछताछ की जा रही है. ईडी ने ठग सुकेश चंद्रशेखर के खिलाफ लगभग 200 करोड़ रुपये की कथित जबरन वसूली के लिए चार्जशीट दायर की है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

ईडी की चार्जशीट में कथित तौर पर जैकलीन फर्नांडिस और नोरा फतेही को चंद्रशेखर से मिले गिफ्ट्स का भी जिक्र है.

इसमें जैकलीन को कुल 10 करोड़ के गिफ्ट देने की बात है, जिसमें 52 लाख का घोड़ा और 9 लाख की 2 पर्शियन बिल्लियां देने की बात कही जा रही है. इसमें कथित तौर पर नोरा फतेही को BMW कार और एक iPhone भी देने की बात है.

कौन है सुकेश चंद्रशेखर?

सुकेश चंद्रशेखर एक ठग है जिसके खिलाफ कथित तौर पर कई मामले दर्ज हैं. ईडी 200 करोड़ रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग घोटाले की जांच कर रही है, जिसमें चंद्रशेखर मुख्य आरोपी है.

बताया गया है कि चंद्रशेखर ने 17 साल की उम्र में लोगों को ठगना शुरू कर दिया था और अक्सर लोगों को घोटाला करने और बड़ी रकम बनाने के लिए राजनेताओं के रिश्तेदार के रूप में पेश किया जाता था.

चुनाव आयोग रिश्वत मामले में गिरफ्तार होने के बाद चंद्रशेखर तिहाड़ जेल में था, जहां उसने कथित तौर पर अन्नाद्रमुक के एक धड़े को "दो पत्ती" पार्टी चिन्ह बनाए रखने में मदद करने के लिए पैसे लिए थे.

नई जांच रैनबैक्सी के पूर्व प्रमोटर शिविंदर सिंह की पत्नी द्वारा एक शिकायत दर्ज कराने के बाद शुरू हुई, जिसमें आरोप लगाया गया था कि कानून मंत्रालय के अधिकारी के रूप में एक व्यक्ति ने दावा किया कि वो उसके पति की जमानत सुनिश्चित कर सकता है और उससे 200 करोड़ रुपये ले लिए. दिल्ली पुलिस ने खुलासा किया कि चंद्रशेखर जेल से लोगों को ठगने के लिए फर्जी कॉल कर रहा था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

जैकलीन फर्नांडिस और नोरा फतेही को समन

ईडी ने इस मामले में एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस और नोरा फतेही को तलब किया है. दोनों के प्रतिनिधियों ने बयानों में कहा कि, उनसे गवाह के रूप में पूछताछ की जा रही है न कि आरोपी के रूप में.

ईडी ने धनशोधन निवारण अधिनियम (PMLA) के तहत चंद्रशेखर और एक्ट्रेस लीना मारिया पॉल को गिरफ्तार किया था. एजेंसी ने कथित तौर पर चंद्रशेखर से जुड़े स्थानों पर तलाशी के दौरान 16 हाई-एंड वाहन बरामद किए थे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×