ADVERTISEMENTREMOVE AD

सुशांत केस: सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई जांच की मंजूरी दी

14 जून को खुदकुशी के कारण हुई थी सुशांत सिंह की मौत

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

सुशांत सिंह राजपूत केस में सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई जांच की मंजूरी दे दी है. सुशांत के परिवार ने केस की सीबीआई जांच की मांग की थी. वहीं सुप्रीम कोर्ट ने बिहार में दर्ज एफआईआर को सही ठहराया है. साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने जांच में मुंबई पुलिस को सहयोग करने का आदेश दिया है. कोर्ट के इस फैसले के बाद सुशांत की बहन श्वेता ने ट्टीट कर कहा कि ये तो बस शुरुआत है.

सुप्रीम कोर्ट ने मुंबई पुलिस से इस मामले से जुड़े सभी दस्तावेज सीबीआई को सौंप देने को भी कहा है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर सुशांत के पिता के वकील विकास सिंह, ने कहा, सुशांत सिंह राजपूत के परिवार के लिए बड़ी जीत है. सुप्रीम कोर्ट ने आज बड़े स्पष्ट शब्दों में कह दिया है कि मुंबई पुलिस ने जो जांच की थी उसका दायरा बहुत सीमित था.

बता दें कि बिहार पुलिस और मुंबई पुलिस दोनों ही सुशांत सिंह राजपूत डेथ केस की जांच कर रही थीं. लेकिन बिहार पुलिस ने मुंबई पुलिस पर जांच में बाधा डालने का आरोप लगाया. सुशांत सिंह राजपूत के पिता ने बेटे के मौत के केस की सीबीआई जांच की मांग की और इसके बाद बिहार सरकार ने केंद्र सरकार से भी मांग की थी कि सुशांत सिंह राजपूत केस की जांच सीबीआई को सौंपी जाए.

बिहार सरकार ने इस मामले में सुप्रीम कोर्ट कहा था कि ‘राजनीतिक प्रभाव’ की वजह से मुंबई पुलिस ने सुशांत के मामले में केस तक दर्ज नहीं की है और इसके साथ ही उसने इस मामले में बिहार पुलिस को भी कोई सहयोग नहीं दिया है. केंद्र ने सीबीआई और ईडी से मामले की जांच के लिए कोर्ट की मंजूरी मांगी है. केंद्र ने कोर्ट को बताया कि बिहार सरकार किए गए अनुरोध पर सीबीआई ने पहले ही एक केस दर्ज कर ली है.

ये भी पढ़ें- CBI को सौंपा गया सुशांत सिंह राजपूत डेथ केस, सरकार ने मानी मांग

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×