ADVERTISEMENTREMOVE AD

सैफ की बेटी सारा के साथ आ रहे हैं सुशांत सिंह राजपूत

सुशांत अबतक पर्दे पर निभाए अपने हर तरह के कैरेक्टर से कुछ अलग करने के लिए काफी उत्सुक दिख रहे हैं.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

क्या सुशांत सिंह राजपूत बॉलीवुड के सबसे 'मेथड एक्टर' बन गए हैं? अब तक पर्दे पर निभाए हर तरह के कैरेक्टर से कुछ अलग करने के लिए वो काफी उत्सुक दिख रहे हैं.

संजय चौहान की चंदा मामा दूर के फिल्म में वो एक अंतरिक्ष यात्री की भूमिका निभाएंगे. वहीं अभिषेक कपूर के केदारनाथ में अपनी अगली चुनौतीपूर्ण भूमिका के लिए भी तैयारी शुरू कर दी है, जहां वो अपनी पीठ पर बीमार, बूढ़े पर्यटकों को ढोते दिखेंगे.

सुशांत कहते हैं, "मैं केदारनाथ में एक पिट्ठू का रोल कर रहा हूं"

जहां तक केदारनाथ के फिल्मी प्लाॅट की बात की जाए, सुशांत एक पिट्ठू बने हैं, जिससे एक खूबसूरत, अमीर लड़की सारा खान (सैफ अली खान और अमृता सिंह की बेटी) प्यार में पड़ जाती है.

सुशांत सच में केदारनाथ के कठिन पहाड़ी रास्तों पर लोगों को अपनी पीठ पर ढोते दिखेंगे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सुशांत अपनी भूमिका के लिए की गई तैयारी के बारे में कहते हैं:

मेरे लिए तैयारी जरूरी है. असल में इससे अपनी सहजता को बदलने या अपने आप को पर्याप्त विश्वास दिलाने का मौका मिल जाता है कि मेरा कैरेक्टर क्या है? स्पेस के बारे में जानने के लिए बहुत सी चीजें हैं. जहां तक ​​चंदा मामा दूर के फिल्म की बात है, तो मैं सिमुलेटर ट्रेनिंग कर रहा हूं, कैरेक्टर पर काम कर रहा हूं, एस्ट्रोफिजिक्स के नियमों को जान रहा हूं. मैंने पिछले महीने ट्रेनिंग के लिए NASA का दौरा किया और वो अनुभव रिमार्केबल था.

क्या हर कैरेक्टर में खुद को इतना डूबाना जरूरी है?

सुशांत कहते हैं, " शूट शुरू होने से पहले मैं ऐसा खुद को समझाने के लिए करता हूं कि हां मैं एक एस्ट्रोनाॅट या पिट्ठू हूं".

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×