ADVERTISEMENTREMOVE AD

स्वरा भास्कर-फहद अहमद ने मनाई शादी की पहली सालगिरह, 'हम अपने प्यार के साथ खड़े रहे'

स्वरा भास्कर और फहद अहमद ने एक साल पहले स्पेशल मैरिज एक्ट- 1954 के तहत शादी की थी.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर (Swara Bhasker) और पॉलीटिकल- सोशल एक्टिविस्ट फहद अहमद (Fahad Ahmad) ने शुक्रवार, 16 फरवरी को अपनी शादी की पहली सालगिरह मनाई. इस कपल ने 2023 में स्पेशल मैरिज एक्ट- 1954 के तहत शादी की थी.

इस खास अवसर को यादगार बनाने के लिए स्वरा ने सोशल मीडिया में फहद के साथ अपनी कुछ अनदेखी तस्वीरें शेयर की. इसके साथ ही उन्होंने अपनी मॉडर्न तो नहीं लेकिन रोमांटिक यात्रा के बारे में याद करते हुए एक लंबा नोट लिखा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

शादी में जल्दबाजी जरूर की, लेकिन लंबे समय दोस्त थे- स्वरा

एक तरफ जहां फहद राजनीतिक पृष्ठभूमि से आते हैं, वहीं स्वरा फिल्म इंडस्ट्री से आती हैं. उनके बीच कई मतभेदों के बारे में बात करते हुए, स्वरा ने इंस्टाग्राम पर लिखा, "'बुद्धिमान लोग कहते हैं, केवल मूर्ख ही जल्दबाजी करते हैं.' फहद और मैंने शादी में जल्दबाजी जरूर की, लेकिन 3 साल पहले से दोस्त थे. यह एक ऐसा प्यार था जिसे हम दोनों में से किसी ने भी खिलते हुए नहीं देखा, शायद इसलिए कि हमारे बीच बहुत सारे मतभेद थे. और हिंदू-मुसलमान ही सबसे स्पष्ट था.

स्वरा ने आगे लिखा,

मैं फहद से उम्र में बड़ी हूं और हम अलग-अलग दुनिया से आते हैं. एक बड़े शहर की लड़की, जो अंग्रेजी बोलने वाले परिवार से और एक छोटे शहर का लड़का, जो पारंपरिक वेस्टर्न यूपी परिवार से है जो उर्दू और हिंदुस्तानी बोलता है. मैं हिंदी फिल्मों की एक्ट्रेस हूं. और वह एक रिसर्च स्कॉलर, एक्टिविस्ट और पॉलीटिशियन है.

"लेकिन हमारी उदार कला शिक्षा और मूल्यों ने हमें राजनीतिक मान्यताओं की एक साझा भाषा और हमारे समाज और देश के लिए एक सामान्य दृष्टिकोण दिया. हम दिसंबर 2019 में CAA- NRC विरोध प्रदर्शन में मिले थे और एक साथ विरोध प्रदर्शन भी किया था. धीरे-धीरे, हम करीबी और विश्वासी बन गए."

"मैं फहद के साथ सुरक्षित महसूस करती थी और हमेशा उससे मिलती थी. उसने कहा कि वह फैसले के डर के बिना मुझसे किसी भी बारे में बात कर सकता है. महीनों की बातचीत के बाद, मैंने फहद से पूछा कि आगे क्या. उन्होंने कहा कि भले ही हम दोनों एक-दूसरे से बहुत अलग हैं, फिर भी हम बहुत एक-दूसरे के अनुकूल हैं. वह मुझसे बहुत प्यार करते थे और अगर मैं उनके सेटल होने के लिए 2-3 साल इंतजार कर लूं तो हम शादी कर सकते हैं. मैं स्तब्ध थी लेकिन उसके आत्मविश्वास और स्पष्टवादिता से खामोश भी थी. हालांकि मैं लोग क्या कहेंगे वाली सोच से आगे निकल गई थी. लेकिन अचानक, मुझे चिंता हो रही थी कि परिवार, दोस्त, फिल्मी परिचित और यहां तक ​​कि मेरे वफादार ट्रोल भी इसपर कैसे प्रतिक्रिया देंगे."

ADVERTISEMENTREMOVE AD

शादी में साझा रीति-रिवाजों के साथ जश्न मनाया था

स्वरा ने आखिर में कहा, "हमारे परिवार चिंतित थे, लेकिन हम अपने प्यार पर कायम रहे. हमारे हैरान माता-पिता ने हमारे बड़े फैसले को स्वीकार कर लिया, हालांकि झिझक के साथ और धीरे से चिंताएं व्यक्त करने के बाद. जब वे हमसे एक साथ मिले, तो मुझे लगता है कि उन्हें आश्वस्त महसूस हुआ. हमारी आज से एक साल पहले स्पेशल मैरिज एक्ट के तहत शादी हुई थी. और यह रिश्ता संवैधानिक प्रावधानों के तहत संपन्न हुआ. एक महीने बाद (मैं तब तक प्रेगनेंट थी), हमने अपने नाना-नानी के घर पर साझा रीति-रिवाजों के साथ जश्न मनाया. खूब संगीत, दावत और दावत-ए-वलीमा हुआ. और दस दिनों तक चला यह फंक्शन सांस्कृतिक महोत्सव जैसा महसूस हुआ."

स्वरा ने इंस्टाग्राम पर अपनी शादी के दिन का एक और अनदेखा वीडियो शेयर करते हुए लिखा, "एल्विस प्रेस्ली ने कहा 'मूर्ख जल्दी आते हैं'.. खैर हम मूर्ख थे जो प्यार में पड़ने से खुद को नहीं रोक सके! एक साल पहले हमने विश्वास की छलांग लगाई और बॉम्बे की एक अदालत में स्पेशल मैरिज एक्ट के तहत अपनी शादी का रजिस्ट्रेशन कराया. और फिर परिवार और दोस्तों के साथ जश्न मनाया. ऐसे अद्भुत परिवार और दोस्तों के लिए केवल आभार!

पिछले सितंबर 2023 में स्वरा और फहद एक बेटी के माता- पिता बने हैं. उन्होंने अपनी बेटी का नाम राबिया रखा है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×