बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू ने नेहा धूपिया के शो में कई मुद्दों पर अपनी बेबाक राय रखी. उन्होंने बताया कि किस तरह से बॉलीवुड में महिला एक्टर्स के साथ व्यवहार किया जाता है. अच्छा काम करने के बावजूद महिलाओं को वो मुकाम नहीं मिलता जो मेल एक्टर्स को मिलता है. तापसी ने शो के दौरान ये भी बताया कि अच्छा काम करने के बावजूद किस तरह से मेल एक्टर्स के मुकाबले महिला एक्ट्रेस को उनकी फीस का 10 से 5 फीसदी तक ही मिलता है.
तापसी ने इस शो में अपनी फिल्म बदला का जिक्र करते हुए कहा-
इस फिल्म की कहानी मेरे किरदार के ईर्द-गिर्द घूमती है, लेकिन फिर भी इस फिल्म के लिए मुझसे ज्यादा क्रेडिट अमिताभ बच्चन को दिया गया. मैंने इस फिल्म के लिए अमिताभ से ज्यादा वक्त दिया. लेकिन फिर भी फिल्म का हीरो अमिताभ को कहा गया और मुझे विलेन माना गया. इस फिल्म इंडस्ट्री में महिलाओं से ज्यादा महत्व पुरुषों को दिया जाता है, भले ही अच्छा काम करें.
तापसी पन्नू ने अपने करियर मेंं अलग-अलग तरह के किरदार निभाए हैं, फिल्म बदला में वो एक बिजनेसवुमन बनी हैं, जिसकी गाड़ी से एक्सीडेंट हो जाता है और फिर सस्पेंस और थ्रिल से भरी इस फिल्म में कई ट्विस्ट आते हैं. फिल्म में अमिताभ ने तापसी के वकील का किरदार निभाया है.
तापसी की फिल्म सांड की आंख भी कुछ दिन पहले ही रिलीज हुई थी. जिसमें उन्होंने शूटर दादी का किरदार निभाया था.
ये भी पढ़ें- स्टार पावर कड़वी सच्चाई, बिन एक्ट्रेस भी चलती ‘मिशन मंगल’- तापसी
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)