ADVERTISEMENTREMOVE AD

तमिल एक्टर डेनियल बालाजी का हार्ट अटैक से निधन, इन हस्तियों की भी दिल का दौरा पड़ने से गई जान

आइए जानते हैं पिछले कुछ समय में किन बड़ी हस्तियों की मौत हार्ट अटैक के कारण हुई है.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

तमिल फिल्मों में काम करने वाले एक्टर डेनियल बालाजी (Daniel Balaji) का शुक्रवार, 29 मार्च की रात चेन्नई के एक निजी अस्पताल में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. एक्टर को कथित तौर पर सीने में दर्द की शिकायत के बाद अस्पताल ले जाया गया था.

हार्ट अटैक के कारण अब तक भारतीय फिल्म इंडस्ट्री के कई प्रमुख एक्टरों की मौत हो चुकी है. तो आइए जानते हैं पिछले कुछ समय में किन बड़ी हस्तियों की मौत हार्ट अटैक के कारण हुई है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बालाजी की मौत से फैंस को गहरा सदमा

48 वर्षीय डेनियल बालाजी की अचानक हुई मौत से तमिल फिल्म उद्योग और उनके फैंस को गहरा सदमा लगा है. वहीं उनके पार्थिव शरीर को अंतिम संस्कार के लिए उनके पुरसाईवक्कम स्थित घर ले जाया गया है.

एक्टर बालाजी के निधन की खबर आते ही सोशल मीडिया पर उन्हें श्रद्धांजलि देने का सिलसिला शुरू हो गया.

डेनियल बालाजी ने अपने करियर की शुरुआत कमल हासन की अधूरी फिल्म 'मरुधुनायगम' में यूनिट प्रोडक्शन मैनेजर के रूप में की थी. इसके बाद वह राडिका सरथकुमार की 'चिट्ठी' के साथ टेलीविजन पर चले गए, जहां उनके किरदार का नाम डेनियल था. यहीं से उन्हें स्क्रीन नाम डेनियल बालाजी मिला.

हार्ट अटैक से कुछ सालों में किन एक्टरों ने गंवाई जान?

  • हिंदी सिनेमा के दिग्गज एक्टर सतीश कौशिक की महज 66 साल की उम्र में हार्ट अटैक से मौत हो गई थी. कौशिक की मौत पिछले साल 9 मार्च को हुई थी.

  • टीवी इंडस्ट्री के बड़े कलाकार रहे एक्‍टर ऋतुराज सिंह का 20 फरवरी 2024 को हार्ट अटैक से निधन हो गया था. 

  • म्यूजिक इंडस्ट्री के फेमस सिंगर केके कृष्णकुमार कुन्नथ (Krishnakumar Kunnath) की मौत भी हार्ट अटैक के कारण हुई थी. उनका निधन कोलकाता में एक कॉन्सर्ट के दौरान 31 मई 2022 को हुआ था.

  • साउथ के सुपर स्टार पुनित राजकुमार की मौत 2021 में हार्ट अटैक से हुई थी. जानकारी के अनुसार उन्हें जिम करने के दौरान अटैक आया था.

  • टीवी के मशहूर एक्टर और बिग बॉस विनर रहे सिद्धार्थ शुक्ला की मौत भी साल 2021 में हार्ट अटैक से हुई थी.

  • कॉमेडी की दुनिया के बेताज बादशाह रहे राजू श्रीवास्तव की भी हार्ट अटैक से मौत हुई थी. 21 सितंबर 2022 को उनका निधन हुआ था.

  • हिंदी सिनेमा की दिग्गज एक्ट्रेस श्रीदेवी का निधन के पीछे ऐसा ही कारण बताया गया था. 24 फरवरी 2018 को दुबई के एक होटल के रूम में वह मृत पाई गई थीं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×