ADVERTISEMENTREMOVE AD

तमिल डायरेक्टर ने रेप के लिए महिलाओं को ठहराया जिम्मेदार

महिलाओं पर सारा दोष मढ़ते हुए भाग्यराज ने स्मार्टफोन्स को भी इसके लिए जिम्मेदार ठहराया.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

तमिल डायरेक्टर और एक्टर भाग्यराज ने महिलाओं को लेकर आपत्तिजनक बयान दिया है. फिल्म Karuthukalai Pathivu Sei के म्यूजिक लॉन्च पर कहा, 'महिलाएं ऐसा होने देती हैं, सिर्फ इसलिए ऐसी (रेप) घटनाएं होती हैं. इसमें केवल पुरुषों पर दोष नहीं डाला जा सकता.' सबसे शर्मनाक बात ये है कि भाग्यराज के इस बयान पर ऑडियंस में तालियां बजने लगीं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

महिलाओं पर सारा दोष मढ़ते हुए भाग्यराज ने स्मार्टफोन्स को भी इसके लिए जिम्मेदार ठहराया.

‘आज कल महिलाएं सिर्फ फोन पर लगी हुई हैं, इसलिए ही उनका उत्पीड़न हो रहा है. ऐसा समय भी था जब महिलाओं पर पाबंदियां लगाई गई थीं. उस दौरान ऐसे अपराध नहीं होते थे.’
भाग्यराज, डायरेक्टर-एक्टर

भाग्यराज ने कहा कि महिलाएं अपने साथ ऐसा होने देती हैं, इसलिए ऐसा होता है. पोलाची रेप केस पर कमेंट करते हुए भाग्यराज ने कहा कि ये घटना इसिलए हुई, क्योंकि 'महिलाओं ने ऐसा होने दिया.' उन्होंने कहा कि इसके लिए पुरुषों को जिम्मेदार नहीं ठहराया जाना चाहिए, क्योंकि महिलाएं कमजोर थीं तो 'पुरुषों ने उनका फायदा उठा लिया.'

‘तो अगर पुरुषों को जिम्मेदार ठहराया जाएगा, तो महिलाएं भी उतनी ही गलत हैं.’

भाग्यराज ने महिलाओं पर लगी पाबंदियों को भी सही ठहराया. उन्होंने कहा कि ये पाबंदियां इसलिए जरूरी हैं ताकि 'वो अपनी हद में रहें.'

‘अगर एक पुरुष गलती करता है, तो ये बड़ी बात नहीं होगी, लेकिन अगर महिला ऐसा करती है, तो ये बहुत बड़ी बात है. क्योंकि अगर एक पुरुष की दूसरी पत्नी है, तो वो ये ध्यान देगा कि वो खुश रहे, वो उसे पैसे और प्रॉपर्टी देगा और उसकी पहली पत्नी भी प्रभावित नहीं होगी. लेकिन... महिलाएं... देखिए ये अखबार क्या कहते हैं... महिलाएं अफेयर के लिए पतियों और बच्चों को मार देंगी.’
भाग्यराज, डायरेक्टर-एक्टर

भाग्यराज ने कहा कि ऐसे हालातों से बचने के लिए महिलाओं को हमेशा खुद पर कंट्रोल रखने के लिए कहा जाता है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×