ADVERTISEMENTREMOVE AD

तांडव: SC ने अमेजन प्राइम हेड को गिरफ्तारी से दी अंतरिम सुरक्षा

अब सुप्रीम कोर्ट ने गिरफ्तारी से सुरक्षा देते हुए कहा है कि याचिकाकर्ता को जांच में सहयोग करना होगा.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को अमेजन प्राइम वीडियो की इंडिया क्रिएटिव हेड अपर्णा पुरोहित को गिरफ्तारी से अंतरिम सुरक्षा दी है. तांडव वेब सीरीज को लेकर अमेजन प्राइम वीडियो पर धार्मिक भावनाओं को आहत करने का आरोप है. अब सुप्रीम कोर्ट ने गिरफ्तारी से सुरक्षा देते हुए कहा है कि याचिकाकर्ता को जांच में सहयोग करना होगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सुनवाई के दौरान जस्टिस अशोक भूषण और जस्टिस आर सुभाष रेड्डी की पीठ ने नए OTT नियमों पर भी असंतोष जताया. पीठ का कहना है कि सरकार की तरफ से जारी नए नियम केवल नियामक की तरह हैं जो उचित कार्रवाई नहीं करते हैं. इन गाइडलाइंस का पालन नहीं करने वालों के खिलाफ क्या कार्रवाई होगी, इस बारे में कुछ लिस्ट नहीं किया गया है.

OTT प्लेटफॉर्म दिखा रहे पॉर्नोग्राफिक कंटेंट-सुप्रीम कोर्ट

इससे पहले पीठ ने गुरुवार को ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर टिप्पणी करते हुए कहा था कि कुछ जगह पर पॉर्नोग्राफी भी दिखाई जा रही है. कोर्ट ने कहा कि ऐसे प्रोग्राम्स की स्क्रीनिंग के लिए एक मैकेनिज्म होना जरूरी है.

हाईकोर्ट ने खारिज की थी अग्रिम जमानत याचिका

बता दें कि इससे पहले इलाहाबाद हाईकोर्ट ने अपर्णा पुरोहित की अग्रिम जमानत याचिका को खारिज कर दिया था. हाईकोर्ट की जस्टिस सिद्धार्थ की सिंगल जज बेंच ने याचिका खारिज करते हुए कहा था कि, ये तथ्य सामने है कि याचिकाकर्ता ने इस देश के बहुसंख्यक नागरिकों के मौलिक अधिकारों के खिलाफ एक फिल्म के प्रसारण की अनुमति देकर गैर-जिम्मेदाराना काम किया है.

हाईकोर्ट से अग्रिम जमानत याचिका खारिज होने के बाद इस फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी गई है. जिस पर अब सुनवाई जारी है. बता दें कि तांडव वेब सीरीज के मामले में मेकर्स और अब खुद अमेजन प्राइम वीडियो की तरफ से माफी मांगी गई है. लेकिन इस वेब सीरीज को लेकर कई मामले दर्ज हो चुके हैं, जिसके बाद अब मेकर्स और अपर्णा जैसे पदाधिकारियों को गिरफ्तारी का डर है. इसीलिए अग्रिम जमानत के लिए कोर्ट में याचिका दायर की गई है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×