ADVERTISEMENTREMOVE AD

कंगना की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन ही क्रैश, Tejas ने कमाए मात्र ₹1.30 करोड़

Tejas Box office Collection: कंगना की फिल्म तेजस भारत में 1300 स्क्रीन पर रिलीज हुई है.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

Tejas Box Office Collection Day 1: बॉलीवुड 'क्वीन' कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की फिल्म तेजस (Tejas) शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हुई. फिल्म पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर क्रैश हो गई है. बॉक्स ऑफिस वर्ल्डवाइड के मुताबिक, फिल्म शुक्रवार को मात्र 1.30 करोड़ रुपये ही कमा सकी. फिल्म को लेकर दर्शकों में भी ज्यादा उत्साह देखने को नहीं मिल रहा है. वहीं समीक्षकों से भी इसे अच्छे रिव्यू नहीं मिले हैं. बता दें कि इस फिल्म में कंगना फाइटर पायलट के किरदार हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पहले दिन किया इतना कलेक्शन

कंगना की फिल्म तेजस भारत में 1300 स्क्रीन पर रिलीज हुई है. लेकिन फिल्म को लेकर दर्शकों में उत्साह देखने को नहीं मिल रही है. पहले दिन फिल्म की ओवरऑल हिंदी ऑक्यूपेंसी मात्र 6.83% रही, बिजनेस के लिहाज से अच्छा संकेत नहीं है. हालांकि, शनिवार और रविवार को वीकेंड पर फिल्म की कमाई की कमाई में सुधार की संभावना है.

बॉक्स ऑफिस वर्ल्डवाइड के मुताबिक, फिल्म ने शुक्रवार को 1.30 करोड़ की कमाई की. जिसमें से PVR, आईनॉक्स और सिनेपॉलिस से 76 लाख रुपये आए.

बात दें कि इस फिल्म में कंगना के अलावा अंशुल चौहान, वरुण मित्रा, आशीष विद्यार्थी और विशाख नायर अहम किरदार में हैं.

कंगान की फ्लॉप फिल्में

तेजस के पहले दिन की कमाई को देखकर माना जा रहा है कि ये कंगना की लगातार 5वीं फ्लॉप हिंदी फिल्म साबित होगी. इससे पहले 'धाकड़' (2022) ने ओपनिंग डे पर मात्र 55 लाख, 'थलाइवी' (2021) ने पहले दिन मात्र 32 लाख की कमाई की थी. वहीं 'पंगा' (2020) और 'जजमेंटल है क्या' (2019) भी फ्लॉप रही थी.

बता दें कि 2019 में कंगना की 'मणिकर्णिका' फिल्म ने 100 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस किया था. बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक, इस फिल्म ने दुनियाभर में करीब 133 करोड़ का बिजनेस किया था.

क्रिटिक्स को प्रभावित करने में असफल रही तेजस

कंगना की तेजस फिल्म समीक्षकों को भी प्रभावित करने में नाकाम रही है. कोमल नहाटा ने इसे नीरस करार दिया है. उन्होंने कहा कि इस फिल्म में न तो थ्रिलर की आग है, न ही बचाव अभियान की गर्मजोशी और देशभक्ति का स्वाद भी नहीं है.

इंडियन एक्सप्रेस की शुभ्रा गुप्ता ने कहा कि कहानी की कीमत पर फिल्म कंगना के इर्द-गिर्द घूमती है.

वहीं द क्विंट की प्रतीक्षा मिश्रा ने इस फिल्म को मात्र 1.5 स्टार दिए हैं. उन्होंने कहा फिल्म में लॉजिक कम और मिशन ज्यादा है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×