ADVERTISEMENTREMOVE AD

तेजस्वी प्रकाश बनीं Bigg Boss 15 की विनर, 'स्वरागिनी' से घर-घर में मिली थी पहचान

तेजस्वी प्रकाश ने मॉडल प्रतीक सहजपाल को हराकर Bigg Boss 15 का खिताब जीत लिया है.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

टीवी एक्टर तेजस्वी प्रकाश (Tejasswi Prakash) ने मॉडल प्रतीक सहजपाल को हराकर Bigg Boss 15 का खिताब जीत लिया है. तेजस्वी प्रकाश को बिग बॉस की ट्रॉफी के साथ-साथ 40 लाख रुपये का कैश प्राइज भी मिला है. 30 जनवरी की रात हुए ग्रैंड फिनाले में तेजस्वी को विनर चुना गया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
जहां प्रतीक सहजपाल फर्स्ट रनर अप रहे, वहीं शो में तेजस्वी के साथ अपने रिलेशनशिप को लेकर चर्चा में आए एक्टर करण कुंद्रा तीसरे नंबर पर रहे. एक्टर शमिता शेट्टी चौथे नंबर पर रहीं, और कोरियोग्राफर निशांत भट्ट पांचवें नंबर पर रहे.

कौन हैं तेजस्वी प्रकाश?

तेजस्वी प्रकाश ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत साल 2012 में की थी, लेकिन उन्हें असल पहचान मिली 2015 में कलर्स टीवी के शो 'स्वरागिनी - जोड़े रिश्तों के सुर' से, जिसमें उन्होंने लीड कैरेक्टर प्ले किया था.

2017 में वो 'पहरेदार पिया की' शो में नजर आईं, जिसपर काफी विवाद हुआ था. तेजस्वी 'खतरों के खिलाड़ी' का भी हिस्सा बन चुकी हैं.

ग्रैंड फिनाले में पहुंची दीपिका पादुकोण

अपनी आने वाली फिल्म 'गहराइयां' के को-स्टार्स, आनन्या पांडे, सिद्धांत चतुर्वेदी और धैर्य करवा के साथ एक्टर दीपिका पादुकोण भी बिग बॉस के ग्रैंड फिनाले में फिल्म को प्रमोट करने पहुंचीं.

बिग बॉस 13 की फाइनलिस्ट रहीं शहनाज गिल ने भी शो के ग्रैंड फिनाले में अपने दिवंगत पार्टनर और सीजन 13 के विनर रहे सिद्धार्थ शुक्ला को श्रद्धांजलि दी.

बिग बॉस के पूर्व विजेता- गौहर खान, गौतम गुलाटी, रुबीना दिलायक, श्वेता तिवारी और उर्वशी ढोलकिया भी फिनाले में नजर आए.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×