'द कश्मीर फाइल्स' (The kashmir Files) के निर्देशक विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) को मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार गृह मंत्रालय ने पूरे भारत में सीआरपीएफ कवर के साथ 'वाई' श्रेणी की सुरक्षा दी है.
गृह मंत्रालय की तरफ से ये कदम तब उठाया गया जब निर्देशक ने अपनी फिल्म की रिलीज पर अपनी जान को खतरा होने का दावा किया था. अपनी नई फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' में निर्देशक विवेक अग्निहोत्री ने घाटी से कश्मीरी पंडितों के पलायन की कहानी बताई है. ये फिल्म अपनी रीलीज के बाद से ही खूब चर्चा में है.
अग्निहोत्री को मिली थी फिल्म की रिलीज रोकने के लिए धमकी
अपनी फिल्म की रिलीज से पहले, अग्निहोत्री ने अपने ट्विटर अकाउंट को डिएक्टीवेट कर दिया और दावा किया कि उन्हें अपनी फिल्म की रिलीज को रोकने के लिए मौत की धमकी और अश्लील कॉल मिल रहे थे.
इकॉनमिक टाइम्स के अनुसार एक पोस्ट में उन्होंने लिखा,
"... मेरे डीएम अश्लील और धमकी भरे संदेशों से भरे हुए थे (आप जानते हैं कौन). ऐसा नहीं है कि मैं ऐसे तत्वों को संभाल नहीं सकता, लेकिन ऐसा लग रहा था कि कई पाकिस्तानी और चीनी बॉट थे. हालांकि अपने परिवार के लिए इतनी तीव्र घृणा और धमकियों से घिरे रहना मानसिक रूप से परीक्षा है. किस लिए? हमारे कश्मीरी भाइयों और बहनों के दर्द और पीड़ा पर एक ईमानदार फिल्म बनने के लिए? क्या इसलिए वे हैरान हैं कि सच्चाई बाहर भी आ सकती है? सोशल मीडिया की बदसूरत दुनिया ने बहुत सारे बुरे तत्वों को शक्ति दी है और हमारी चुप्पी उन्हें सफल होने की उम्मीद देती है. कश्मीर फाइल्स उस चुप्पी को जोर से और स्पष्ट तोड़ती है."
बॉक्स ऑफिस पर तहलका
पिछले शुक्रवार को रिलीज हुई इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है. फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर अनुमानित कुल 95.50 करोड़ रुपये की कमाई की. अंतरराष्ट्रीय बाजारों से आए कलेक्शन साथ, फिल्म ने पर 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है.
अपने हैंडल पर, विवेक ने प्रशंसकों और भारतीयों को "हैप्पी होली" लिखकर शुभकामनाएं दीं. उन्होंने बताया कि किया कि फिल्म ने 7 दिनों में दुनिया भर में कुल 106.80 करोड़ रुपये कमाए हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)