ADVERTISEMENTREMOVE AD

The Kashmir files: UP समेत 8 राज्यों में टैक्स फ्री हुई फिल्म

द कश्मीर फाइल्स फिल्म यूपी, गुजरात, मध्यप्रदेश, हरियाणा, कर्नाटक, गोवा, त्रिपुरा और उत्तराखंड में टैक्स फ्री

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

डॉयरेक्टर विवेक अग्निहोत्री की फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' (The Kashmir files) की देशभर में चर्चा हो रही है. कश्मीरी पंडितों के पलायन पर बनीं इस फिल्म को दर्शक खूब पंसद कर रहे हैं. सिनेमा घरों में फिल्म अच्छी कमाई कर रही है. देश के कई राज्यों में सरकार ने इसे टैक्स फ्री करने का ऐलान किया है. उत्तर प्रदेश, गुजरात, मध्यप्रदेश, हरियाणा, कर्नाटक, गोवा, त्रिपुरा और उत्तराखंड में फिल्म को टैक्स फ्री कर दिया गया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इन राज्यों में टैक्स फ्री हुई The Kashmir files

'द कश्मीर फाइल्स' 11 मार्च को सिनेमा घरों में रिलीज हुई थी. जिसके बाद से लगातार फिल्म को अच्छे रिव्यू मिल रहे हैं. फिल्म ने अब तक 27 करोड़ से ज्यादा की कमाई भी कर ली है. इस फिल्म की कहानी दर्शकों के दिल को छू रही है. ज्यादातर दर्शक फिल्म देखने के बाद बेहद भावुक हो रहे हैं. 'द कश्मीर फाइल्स' को उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, गोवा, त्रिपुरा में टैक्स फ्री कर दिया गया है. इससे पहले कर्नाटक, हरियाणा, गुजरात और मध्यप्रदेश सरकार ने फिल्म को राज्यों में टैक्स फ्री किया है.

उत्तराखंड के कार्यवाहक सीएम पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून में 'द कश्मीर फाइल्स' (The Kashmir files) फिल्म देखी. फिल्म देखने के बाद उन्होंने ट्वीट किया. अपने ट्विट में उन्होंने लिखा कि,

"कश्मीरी हिन्दुओं पर हुए अत्याचार पर बनी फिल्म "द कश्मीर फाइल्स" देखने का अवसर प्राप्त हुआ.आम जनमानस पर हुए अत्याचार की पराकाष्ठा को जीवंत कर देने वाली यह फिल्म नई पीढ़ी को इतिहास से रूबरू कराती है."

गोवा के कार्यवाहक सीएम प्रमोद सावंत ने भी फिल्म देखने के बाद ट्वीट कर फिल्म को टैक्स फ्री करने का ऐलान किया. अपने ट्वीट में उन्होंने लिखा कि, "आज फिल्म द कश्मीरफाइल्स देखी. फिल्म आपको स्तब्ध कर देती है, आपको आत्मनिरीक्षण करने के लिए छोड़ देती है कि इस इतिहास को क्यों दबाया गया और लोगों से छुपाया गया. कश्मीरी हिंदुओं पर क्या अत्याचार हुए, यह जानने के लिए भारत के युवाओं को यह फिल्म जरूर देखनी चाहिए."

त्रिपुरा के मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देब ने भी फिल्म को लेकर ट्वीट किया है. अपने ट्वीट में उन्होंने लिखा कि, "विवेक अग्निहोत्री द्वारा बनाई गई कश्मीर फाइल्स मूवी, कश्मीरी हिंदुओं के दिल दहला देने वाले संघर्ष और आघात को दर्शाती है." उन्होंने आगे लिखा कि,

"फिल्म का समर्थन करने और राज्य के लोगों को इसे देखने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए त्रिपुरा सरकार इसे टैक्स फ्री करने का फैसला किया है."

क्या है फिल्म की कहानी ?

यह फिल्म कश्मीर की सच्ची घटनाओं और उन पीड़ित कश्मीरी पंडितों के जीवन पर आधारित है, जिन्होंने अत्याचार और भयावह हिंसा देखी और झेली है. विवेक अग्निहोत्री की फिल्म कश्मीरी पंडितों के तीन दशक पुराने घाव और अनसुलझे सवालों का एक भयावह चित्रण है.

फिल्म में अनुपम खेर और मिथुन चक्रवर्ती जैसे दिग्गज कलाकार हैं. इसके अलावा फिल्म में पल्लवी जोशी, दर्शन कुमार, चिन्मय मंडलेकर, पुनीत इस्सर, भाशा सुम्बली जैसे कलाकार भी हैं. द कश्मीर फाइल्स में अभिनेता अनुपम खेर की एक्टिंग की सबसे ज्यादा सराहना हो रही है. इसके साथ ही दर्शक अन्य कलाकारों के अभिनय की भी तारीफ कर रहे हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×