ADVERTISEMENTREMOVE AD

The Romantics: कैमरे से दूर रहने वाले आदित्य चोपड़ा इंटरव्यू के लिए कैसे राजी हुए

The Romantics की डायरेक्टर स्मृति मूंदड़ा के साथ क्विंट का खास इंटरव्यू

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

यशराज फिल्म्स पर बहुप्रतीक्षित चार एपिसोड वाली डॉक्यूमेंट्री-सीरीज ‘द रोमैंटिक्स’ (The Romantics) 14 फरवरी को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई. ये स्ट्रीमिंग सीरीज महान फिल्म निर्माता यश चोपड़ा के साथ-साथ उनके प्रोडक्शन हाउस YRF (यश राज फिल्म्स) की विरासत और पिछले 50 वर्षों में भारतीय पॉप-कल्चर पर इसके प्रभाव की कहानी है. इतना ही नहीं फिल्म इंडस्ट्री में अपने 28 साल के इस योगदान में रिक्लूसिव स्टूडियो के हेड आदित्य चोपड़ा ने ‘द रोमैंटिक्स’ के लिए अपना पहला ऑन-कैमरा इंटरव्यू भी रिकॉर्ड किया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

द क्विंट ने ‘द रोमैंटिक्स’ की डायरेक्टर स्मृति मूंदड़ा से डॉक्यूमेंट्री सीरीज के बारे में बात की. इस दौरान स्मृति मूंदड़ा ने बताया कि कैसे उन्होंने आदित्य चोपड़ा को कैमरे के सामने आने के लिए राजी किया.

आदित्य चोपड़ा को द रोमांटिक्स में इंटरव्यू के लिए राजी करना बिल्कुल भी आसान नहीं था. उन्होंने शुरुआत में कैमरे पर आने से इनकार कर दिया था. पहले मैंने छोटा स्टेप लिया और उनका वीडियो सिर्फ इसलिए रिकॉर्ड कर रहे हैं ताकि आर्काइव बनाया जा सके, लेकिन मैं थोड़ा आगे बढ़ी और इंटरव्यू को इस सीरीज में शामिल कर लिया.
द रोमैंटिक्स की डायरेक्टर स्मृति मूंदड़ा

स्मृति मूंदड़ा ने कहा कि जैसे ही डॉक्यू-सीरीज के लिए फिल्मांकन शुरू हुआ, उन्होंने आदित्य के साथ स्टूडियो के इतिहास, उनके पिता की विरासत, उनकी विरासत आदि के बारे में बातचीत की और आखिरकार मैं सीरीज में उनके इंटरव्यू बाइट्स को एडिट किया. जब मैंने इसे आदित्य को दिखाया, तो उन्होंने देखा कि उनके परिवार और उनके पिता की विरासत के बारे में इस डॉक्यूमेंट्री सीरीज में उनकी उपस्थिति कितनी महत्वपूर्ण है.

इस डॉक्यूमेंट्री सीरीज में काफी समय लगा. लेकिन सबसे पहले मैंने इस डॉक्यूमेंट्री सीरीज के बारे में अपना विचार रखा. मैंने सोचा कि क्या यश राज फिल्म्स इस प्रोजेक्ट को हरी झंडी देगी? हालांकि परिवार के प्रति सम्मान के कारण लोग मुझसे बात करने के लिए तैयार थे. आदि चोपड़ा ने मुझे हर तरह से मदद की, लेकिन उन्होंने शुरू में कैमरे के सामने आने से इनकार कर दिया था.
स्मृति मूंदड़ा

स्मृति ने शाहरुख खान और रणबीर कपूर के साथ अपने फैन मोमेंट के बारे में भी बात की. उन्होंने कहा कि मेरा फैन मोमेंट शाहरुख खान और रणबीर कपूर के साथ इंटरव्यू था.

रणबीर इस पीढ़ी के मेरे पसंदीदा अभिनेताओं में से एक हैं. जहां तक ​​शाहरुख की बात है, वो एक ऐसे व्यक्ति हैं, जिनका इस इंडस्ट्री में अच्छा या बुरा, दोनों तरह का अनुभव है. उनसे बात करने में आश्चर्यजनक बात ये थी कि वो खुद एक भारतीय सिनेमा के इतिहासकार हैं. उनके पास शेयर करने के लिए बहुत कुछ था, न केवल एक अभिनेता और एक स्टार के रूप में अपने अनुभव के बारे में बल्कि सिनेमा के एक प्रशंसक के बारे में भी. ये बहुत ही आकर्षक था.
स्मृति मूंदड़ा

इंडियन मैचमेकिंग की डायरेक्टर ने आगे कहा कि, कैसे ऋषि कपूर का इंटरव्यू हमेशा उनके साथ रहेगा.

ये डॉक्यू-सीरीज के दौरान ऋषि कपूर का इंटरव्यू था जो हमेशा मेरे साथ रहेगा. जब हमने ऋषि कपूर के साथ शूटिंग की थी तो मैंने कभी नहीं सोचा था कि एक महीने बाद हम उन्हें खो देंगे. इस सीरीज में ऋषि कपूर का यश चोपड़ा के साथ घनिष्ठ संबंधों के बारे में है.
स्मृति मूंदड़ा

उन्होंने कहा कि इस डॉक्यू-सीरीज के लिए यश चोपड़ा की शानदार फिल्मोग्राफी में से फिल्म को चुनना काफी चुनौतीपूर्ण था. यशराज फिल्म्स का अपने दर्शकों के प्रति पूर्ण सम्मान और निष्ठा है. वहीं इस बातचीत के दौरान स्मृति मूंदड़ा ने कहा कि इस सीरीज में ऐश्वर्या राय बच्चन और प्रीति जिंटा होती तो और अच्छा होता.

बता दें कि, यश चोपड़ा पर बनी डॉक्यूमेंट्री सीरीज 'द रोमांटिक्स' में आमिर खान से लेकर सलमान खान, शाहरुख खान, रणबीर कपूर, अमिताभ बच्चन, रणवीर सिंह, सलीम खान, रानी मुखर्जी, हृतिक रोशन, कैटरीना कैफ, अनुष्का शर्मा जैसे हिंदी सिनेमा के दिग्गज कई सितारों ने भारतीय सिनेमा में  यश चोपड़ा एवं वाईआरएफ के योगदान के बारे में बताया है. मीडिया से हमेशा दूर रहे आदित्य चोपड़ा ने इस सीरीज में पहली बार अपना वीडियो इंटरव्यू दिया है. इस डॉक्यूमेंट्री सीरीज का निर्देशन स्मृति मुंधरा ने किया है, जिन्होंने 'इंडियन मैचमेकिंग'  और 'नेवर हैव आई एवर' सीजन 3 की  सफलता के बाद नेटफ्लिक्स पर इस सीरीज से वापसी की है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×