सलमान खान (Salman Khan) की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'टाइगर 3' का ट्रेलर (Tiger 3 Trailer) रिलीज हो गया है. एक बार फिर सलमान खान इस फिल्म में दमदार रोल में नजर आ रहे हैं. इस बार सलमान खान देश के साथ अपने परिवार को भी बचाते नजर आएंगे. इमरान हाशमी निगेटिव रोल में और कटरीना भी दमदार अवतार में नजर आ रही हैं. वहीं, फिल्म में पाकिस्तान की भी स्टोरी लाइन है.
रोमांटिक, फैमिली मैन और एक्शन अवतार में सलमान
टाइगर-3 के ट्रेलर की शुरूआत ही सलमान खान के साथ होती है, पहले सीन में ही सलमान बाइक पर सवार और हाथ में पिस्टल थामे नजर आते हैं. इसके बाद बाइक चेज दिखाई गई है और वे गुंडों की धुलाई करते भी नजर आ रहे हैं. जैसे ही एक्शन सीन से ट्रेलर आगे बढ़ता है, कटरीना के साथ सलमान खान हाथों में वॉयलिन थामे रोमांटिक अंदाज में नजर आते हैं.
ट्रेलर में सलमान खान की फैमिली भी दिखाई गई है. बेटे और बीवी के साथ सलमान कंप्लीट फैमिली मैन नजर आ रहे हैं. फिर एंट्री होती है विलेन की. इसके बाद परिवार और देश को बचाने की जंग में स्पाई सलमान को भरपूर एक्शन रोल में दिखाया गया है. कटरीना भी फिल्म में लड़ती नजर आ रही हैं.
ट्रेलर के लास्ट में इमरान हाशमी को दिखाया गया है. टाइगर-3 में इमरान का लुक काफी अलग है. उन्होंने विलेन के रोल के लिए बाल और वजन दोनों बढ़ाया है. लास्ट सीन में सलमान खान को पाकिस्तान की जेल में बंद दिखाया गया है. इमरान सलमान से कहते हैं "वेलकम इन पाकिस्तान'
दमदार डॉयलॉग्स का पंच
फिल्म के ट्रेलर में सलमान खान के दमदार डॉयलॉग्स है. 'देश के अमन और देश और दुश्मनों के बीच कितना फासला है... सिर्फ एक आदमी का", ट्रेलर की शुरुआत इस डॉयलॉग से होती है.
एक डॉयलॉग में सलमान खान कहते हैं "आतिशबाजी तुमने शुरू की खत्म मैं करूंगा". वहीं, ट्रेलर के अंतिम डॉयलॉग में सलमान दुश्मनों से घिरे नजर आ रहे हैं. इस दौरान वे कहते हैं " जब तक टाइगर मरा नहीं, तब तक टाइगर हारा नहीं."
दिवाली पर रिलीज होगी टाइगर-3
सलमान खान, कैटरीना कैफ स्टारर यह फिल्म इस दिवाली रिलीज होगी. टाइगर-3 साल की सबसे बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक है. इसमें कैटरीना कैफ और इमरान हाशमी भी एक्शन अवतार में हैं. बता दें कि बॉलीवुड के भाईजान के फैन्स छह साल से टाइगर-3 का इंतजार कर रहे थे और उन्हें सलमान खान ने इस दिवाली तोहफा दे दिया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)