ADVERTISEMENTREMOVE AD

टाइगर श्रॉफ की मां आयशा श्रॉफ से 58 लाख रुपये की ठगी, केस दर्ज

Tiger shroff: किक बॉक्सर ने कथित तौर पर 58.53 लाख रुपये की ठगी की

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

अभिनेता टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) की मां आयशा श्रॉफ (Ayesha Shroff) से एक किक बॉक्सर ने कथित तौर पर 58.53 लाख रुपये की ठगी की है, जिसे उन्होंने अपने बेटे की फर्म एमएमए मैट्रिक्स में एक कर्मचारी के रूप में नियुक्त किया था. बता दें, आयशा ने 3 मई को मुंबई के सांताक्रूज पुलिस स्टेशन में आरोपी एलन फर्नांडिस के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्या है पूरा मामला

आयशा श्रॉफ ने 3 मई को मुंबई के सांताक्रूज पुलिस स्टेशन में आरोपी एलन फर्नांडिस के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया. रिपोर्ट्स के मुताबिक, फर्नांडिस को टाइगर की उस कंपनी में डायरेक्टर ऑफ ऑपरेशंस के तौर पर नियुक्त किया गया था, जो मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स में लोगों को ट्रेनिंग देती है. हालांकि, इसका प्रशासन आयशा संभालती हैं.

0
मुंबई पुलिस के अधिकारी ने NDTV को बताया, "फर्नांडिस को 2018 में एमएमए मैट्रिक्स फर्म में डायरेक्टर नियुक्त किया गया था, उस पर फर्म के नाम से भारत और विदेशों में 11 टूर्नामेंट आयोजित कराने के लिए धन इकट्ठा करने और अपने व्यक्तिगत खाते में 58.53 लाख रुपये जमा करने का आरोप है.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

पुलिस कर रही जांच

मुंबई पुलिस ने फर्नांडीज के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 420, 408, 465, 467 और 468 के तहत मामला दर्ज किया है. शिकायत के अनुसार, आरोपी ने कथित तौर पर MMA मैट्रिक्स के माध्यम से भारत में और भारत के बाहर कुल ग्यारह टूर्नामेंट आयोजित करने के लिए बहुत पैसा लिया. इंडिया टुडे ने बताया कि दिसंबर 2018 से जनवरी 2023 तक कंपनी के बैंक खाते में एकत्र की गई कुल राशि 58,53,591 रुपये थी.

मामले की जांच अभी चल रही है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×