ADVERTISEMENTREMOVE AD

सोनम कपूर की फिल्म में दिखेंगे ‘विराट कोहली’, TikTok से मिला चांस

द जोया फैक्टर 20 सितंबर को रिलीज होगी

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

आईपीएल खत्म हुआ. उसके बाद वर्ल्ड कप भी निकल गया और अब वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप शुरू हो चुकी है. मतलब क्रिकेट का सीजन तो लगातार चल ही रहा है और इसके बीच जल्द ही सिल्वर स्क्रीन पर भी क्रिकेट नजर आने वाला है.

और अगर एक वीडियो पर यकीन किया जाए, तो ऐसा लग रहा है कि सिल्वर स्क्रीन पर भी भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान ‘विराट कोहली’ नजर आ सकते हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दरअसल 20 सितंबर को सोनम कपूर और दुलकर सलमान की नई फिल्म ‘द जोया फैक्टर’ रिलीज होने वाली है. जैसे-जैसे फिल्म रिलीज की तारीख नजदीक आ रही है, सोनम ने फिल्म का प्रमोशन भी तेज कर दिया है.

इसी सिलसिले में सोनम ने मंगलवार 10 सितंबर को एक प्रमोशनल वीडियो अपने ट्विटर और इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किया. इसमें हूबहू विराट कोहली की तरह दिखने वाला एक शख्स भारतीय टीम की नीली जर्सी पहने हुए ड्रेसिंग रूम में बैठा है.

बैकग्राउंड में कमेंट्री भी चल रही है-

“इंडिया के दोनों ओपनिंग बैट्समैन हो चुके हैं डक पर आउट. अब कैप्टन आएंगे. क्या उनके भी नसीब में है डग या वो बनाएंगे उनका खुद का लक? सुनने में आया है कि कैप्टन आजकल जोया फैक्टर को बहुत मानने लगे हैं. देखते हैं कि इनकी क्या रणनीति रहती है.”

दरअसल विराट कोहली जैसा दिखने वाला ये शख्स भारतीय कप्तान विराट कोहली नहीं हैं, बल्कि एक्टर गौरव अरोड़ा है.

गौरव अरोड़ा वीडियो शेयरिंग ऐप ‘टिक टॉक’ में काफी हिट हैं और उसका खास कारण उनका विराट कोहली जैसा लुक है. खास बात ये है कि गौरव को इस प्रमोशनल वीडियो में भी भारतीय कप्तान बनाया गया है.

फिल्म ‘द जोया फैक्टर’ एक लड़की जोया और क्रिकेट के बीच कनेक्शन की कहानी है. फिल्म का ट्रेलर काफी पसंद किया गया, जिसमें दिखाया गया कि कैसे जोया, भारतीय क्रिकेट टीम के लिए लकी साबित होती है.

विराट कोहली हाल ही में वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज जीतकर भारत के सबसे सफल टेस्ट कप्तान बन गए. अब कोहली की कप्तानी में भारतीय टीम 15 सितंबर से साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज खेलेगी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×