कौन बनेगा करोड़पति सीजन 11 के रजिस्ट्रेशन के लिए अमिताभ बच्चन ने 11वां सवाल पूछा है. अगर आपको KBC 11th Question का सही जवाब पता है और शो का हिस्सा भी बनना चाहते हैं तो 12 मई रात 9 बजे से पहले अपना जवाब भेज दें. रजिस्ट्रेशन के लिए पहला सवाल 1 मई को पूछा गया था और 15 मई को अंतिम सवाल किया जाएगा.
बिग बी हर रात 9 बजे सोनी टीवी पर सवाल करते हैं और इसके साथ ही सोशल मीडिया पर भी इसे अपलोड किया जाता है. इसमें जवाब देने की पूरी प्रक्रिया भी बताई जाती है.
Kaun Banega Crorepati, KBC 11 का 11वां सवाल
2010 में राज्यसभा द्वारा पारित ऐतिहासिक महिला आरक्षण बिल में, सभी लोकसभा सीटों में से महिलाओं के लिए कितने प्रतिशत आरक्षण की व्यवस्था है?
A- 50 प्रतिशत
B- 33 प्रतिशत
C- 25 प्रतिशत
D- 20 प्रतिशत
KBC 11 के 11वें सवाल का ऐसे दें जवाब
अगर आप इस सवाल का सही जवाब जानते हैं और केबीसी के 11वें सीजन के लिए रजिस्ट्रेशन कराना चाहते हैं तो मैसेज बॉक्स में KBC (स्पेस) सही जवाब (A,B,C या D)(स्पेस)उम्र(स्पेस)आपका जेंडर(मेल, फीमेल, अदर्स) लिख कर 509093 पर भेज दें. इसके अलावा Sonyliv ऐप फॉर्म भरकर या IVR और SMS के जरिए ऑफलाइन रजिस्टर कर सकते हैं.
इस शो में हिस्सा लेने कि लिए भारत का नागरिक होना जरूरी है और साथ ही उम्र 18 साल या उससे ज्यादा होनी चाहिए. इसके अलावा ज्यादा से ज्यादा सही सवालों का जवाब देने वालों को ऑडिशन के लिए बुलाया जाएगा.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)