ADVERTISEMENTREMOVE AD

फिर ट्रोल हो गए विवेक ओबरॉय,थूपेन संग सलमान ने गाया गाना,ENT टॉप 5

एंटरटेनमेंट की दुनिया की जो खबरें मिस हो गई हैं, वो यहां पढ़िए

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

एंटरटेनमेंट के लिए आज का दिन कैसा रहा? पर्दे के आगे और पर्दे के पीछे से जुड़ी बॉलीवुड-हॉलीवुड कुछ खास खबरें हम आपके लिए लेकर आए हैं. विवेक ओबरॉय के एक और विवादिट ट्वीट से लेकर समीरा रेड्डी के घर आई खुशखबरी तक, आज एंटरटेनमेंट की दुनिया की वो बड़ी खबरें, जो आपसे मिस हो गई हैं, यहां पढ़िए:

ADVERTISEMENTREMOVE AD

फिर ट्रोल हो गए विवेक ओबरॉय, वर्ल्ड कप को लेकर किया था ट्वीट

सोशल मीडिया पर पोस्ट को लेकर परेशानियों से घिरे रहने वाले एक्टर विवेक ओबेरॉय एक बार फिर ट्रोल हो गए हैं.

विवेक ने हाल ही में ट्विटर पर भारतीय क्रिकेट टीम के प्रशंसकों के लिए एक जिफ पोस्ट किया. जिफ में देखा जा सकता है कि एक व्यक्ति सड़क पर चलते हुए सोचता है कि एक महिला उसकी तरफ आ रही है और वह उसे गले लगाने वाली है, लेकिन इसके बजाय महिला उसके पीछे चल रहे दूसरे आदमी को गले लगा लेती है.

वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल मैच में भारत की हार के संदर्भ में विवेक ने जिफ को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल मुकाबले में भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए मैच में भारतीय प्रशंसक का हाल इस व्यक्ति की तरह हुआ है.’

विवेक का ये ट्वीट कुछ सोशल मीडिया यूजर्स को पसंद नहीं आया, और लोगों ने लिख दिया कि उन्हें अब थोड़ा मैच्योर हो जाना चाहिए.

समीरा रेड्डी के घर आई नन्ही परी

एक्ट्रेस समीरा रेड्डी के घर एक बेटी का जन्म हुआ. उन्होंने इंस्टाग्राम पर नए बच्चे के जन्म की खबर फैंस के साथ शेयर की.

उन्होंने लिखा, ‘हमारी नन्ही परी आज सुबह आई. मेरी प्यारी बच्ची! सभी प्यार और दुआओं के लिए धन्यवाद.’ पोस्ट के साथ समीरा ने एक फोटो भी शेयर की, जिसमें उन्होंने बच्ची के हाथों की उंगलियों को पकड़ा हुआ है.

अपनी प्रेग्नेंसी के दौरान समीरा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहीं थीं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मुंबई प्रेस क्लब ने किया कंगना के बॉयकॉट का समर्थन

मुंबई प्रेस क्लब ने कंगना को बॉयकॉट करने के एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट गिल्ड के फैसले का समर्थन किया है. शुक्रवार, 12 जुलाई को क्लब ने कहा कि वो गिल्ड के फैसले के साथ है और रनौत के व्यवहार की निंदा करता है.

मुंबई प्रेस क्लब ने कहा कि कंगना को पीटीआई के पत्रकार जस्टिन राव और बाकी पत्रकारों से माफी मांगनी चाहिए.

कंगना ने अपनी अपकमिंग फिल्म 'जजमेंटल है क्या' के सॉन्ग लॉन्च के दौरान एक पत्रकार को निशाने पर ले लिया था. उन्होंने पत्रकार पर एक्ट्रेस के खिलाफ लिखने का आरोप लगाया था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सलमान ने 'इंडियन आइडल' स्टार थूपेन संग गाया गाना

अभी पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर सलमान कुछ ज्यादा ही सक्रिय हैं और अपने फैंस को अपनी निजी जिंदगी और फिटनेस रूटीन की झलकियां दिखाते रहते हैं. फिलहाल सलमान का जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है, उसमें वह 'इंडियन आइडल' फेम थूपेन सेरिंग संग 1970 में आई फिल्म 'प्रेम पुजारी' के गाने 'फूलों के रंग से' को गाते दिखाई दे रहे हैं.

वीडियो में सलमान थूपेन के बगल में बैठे नजर आ रहे हैं. थूपेन इसमें कह रहे हैं, ‘मिले न मिले ये तो मुकद्दर की बात है, हम कोशिश भी न करे ये तो गलत बात है. जिंदगी जख्मों से भरी है, वक्त को मरहम बनाना सीख लो। हारना तो है एक दिन मौत से, फिलहाल जिंदगी को जीना सीख लो.’

इसे सुनने के बाद 'दबंग' स्टार ने उनकी तारीफ करते हुए कहा : ‘अरे वाह!’

View this post on Instagram

@thupten_the_solo_performer_889

A post shared by Salman Khan (@beingsalmankhan) on

इसके बाद ये दोनों किशोर कुमार के मशहूर गीत को गाना शुरू कर देते हैं, ये दिग्गज दिवंगत अभिनेता देव आनंद पर फिल्माए गए कुछ यादगार गीतों में से एक है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

ट्रोलर को अभय का 'हटके' जवाब

अपने बेबाक अंदाज के लिए मशहूर एक्टर अभय देओल एक बार फिर चर्चा में हैं. इंस्टाग्राम पर अभय की एक पुरानी फोटो पर एक यूजर ने कमेंट किया, जिसका उन्होंने कुछ इस अंदाज में जवाब दिया कि किसी को भी हंसी आ जाए.

एक इंस्टाग्राम यूजर ने उनकी सितंबर, 2018 की फोटो पर लिखा, 'मेरी मौत का कारण ये तस्वीर होगी', इसके जवाब में उसकी फ्रेंड ने लिखा, 'तुम बड़ी उम्र के हेयरी मेन में क्यों इंट्रेस्टेड हो?'

इसके जवाब में अभय ने अपनी फोटो और इन कमेंट्स की फोटो पोस्ट करते हुए लिखा कि ये देखकर उन्हें काफी हंसी आ गई. अभय ने जो हैशटैग इस्तेमाल किए, उससे तो किसी को भी हंसी आ जाए. एक हैशटैग में अभय ने लिखा- अपना टर्न आने का इंतजार करो!

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×