ADVERTISEMENTREMOVE AD

प्रभास-अक्षय में टक्कर, नाना पाटेकर पर भड़कीं तनुश्री, ENT टॉप 5

एंटरटेनमेंट की दुनिया की जो खबरें मिस हो गई हैं, वो यहां पढ़िए

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

एंटरटेनमेंट के लिए आज का दिन कैसा रहा? पर्दे के आगे और पर्दे के पीछे से जुड़ी बॉलीवुड-हॉलीवुड कुछ खास खबरें हम आपके लिए लेकर आए हैं. कबीर सिंह के नए गाने से लेकर अक्षय कुमार और प्रभास के बीच टक्कर तक, आज एंटरटेनमेंट की दुनिया की वो बड़ी खबरें, जो आपसे मिस हो गई हैं, यहां पढ़िए

ADVERTISEMENTREMOVE AD

अकेले लड़कर थक गई हूं: तनुश्री दत्ता

एंटरटेनमेंट की दुनिया की जो खबरें मिस हो गई हैं, वो यहां पढ़िए

मुंबई पुलिस ने नाना पाटेकर के खिलाफ चल रहे सेक्सुअल हैरेसमेंट केस की जांच बंद कर दी है. पुलिस को पाटेकर पर लगे आरोपों को साबित करने के लिए विश्वसनीय सबूत नहीं मिले, जिसके कारण केस बंद कर दिया गया.

इसपर प्रतिक्रिया देते हुए तनुश्री ने कहा कि वो सिस्टम से अकेले लड़-लड़कर थक गई हैं.

मैं न शॉक्ड हूं और न ही सरप्राइज. इस देश में औरत होने के नाते, हमें इन सभी चीजों की आदत पड़ चुकी है. अगर रेप के आरोपी आलोक नाथ को क्लीन चिट मिल सकती है और वो फिल्मों में वापसी कर सकता है, तो सेक्सुअल हैरेसमेंट के आरोपी नाना पाटेकर के लिए मुश्किल नहीं है. मैं प्रार्थना करती हूं कि जिंदगी में इस तरह की चीजों से फिर सामना न हो. मैं उत्पीड़कों, गुंडों और एक भ्रष्ट सिस्टम के खिलाफ अकेले लड़ते-लड़ते थक गई हूं. मेरे पास जीवन में करने के लिए बेहतर चीजें हैं.
तनुश्री दत्ता

ओशिवारा पुलिस ने बुधवार को इस मामले में मेट्रोपॉलिटिन मजिस्ट्रेट के सामने ‘बी समरी’ रिपोर्ट फाइल की. ये रिपोर्ट तब फाइल की जाती है, जब पुलिस को आरोपी के खिलाफ कोई सबूत नहीं मिलता, जिसके कारण वो आगे जांच नहीं कर पाती.

0

प्रभास की 'साहो' से क्लैश करेगी अक्षय की 'मिशन मंगल'

एंटरटेनमेंट की दुनिया की जो खबरें मिस हो गई हैं, वो यहां पढ़िए

इस स्वतंत्रता दिवस, बॉक्स ऑफिस पर दो बड़े सितारों की बड़ी फिल्मों के बीच टक्कर होने जा रही है. 15 अगस्त को प्रभास की ‘साहो’ और अक्षय कुमार की ‘मिशन मंगल’ रिलीज हो रही है. खबरें थीं कि ‘साहो’ की रिलीज के कारण अक्षय अपनी फिल्म की रिलीज डेट को आगे बढ़ा सकते हैं, लेकिन ऐसा नहीं हुआ.

ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट कर बताया है कि ‘मिशन मंगल’ की रिलीज डेट में कोई बदलाव नहीं किया गया है. इस फिल्म में अक्षय कुमार, विद्या बालन, सोनाक्षी सिन्हा, तापसी पन्नू, कीर्ति कुल्हारी और शरमन जोशी लीड रोल में हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

शाहरुख खान बनेंगे मेलबर्न फिल्म फेस्टिवल के चीफ गेस्ट

एंटरटेनमेंट की दुनिया की जो खबरें मिस हो गई हैं, वो यहां पढ़िए

एक्टर शाहरुख खान मेलबर्न के 10वें इंडियन फिल्म फेस्टिवल में चीफ गेस्ट के तौर पर शिरकत करेंगे. विक्टोरिया राज्य सरकार द्वारा इंडियन फिल्म फेस्टिवल का आयोजन मेलबर्न में 8 से 17 अगस्त के बीच किया जाएगा.

किंग खान आधिकारिक रूप से 8 अगस्त को अन्य अतिथियों और फेस्टिवल डायरेक्टर मीतू भौमिक लांगे के साथ आयोजन का उद्घाटन करेंगे. इस फेस्टिवल में बतौर चीफ गेस्ट जाकर शाहरुख काफी सम्मानित महसूस कर रहे हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

'कबीर सिंह' का नया रोमांटिक ट्रैक रिलीज

एंटरटेनमेंट की दुनिया की जो खबरें मिस हो गई हैं, वो यहां पढ़िए

शाहिद कपूर की अपकमिंग फिल्म 'कबीर सिंह' का एक और गाना 'कैसे हुआ' रिलीज हो गया है. इस गाने को विशाल मिश्रा और मनोज मुंतशीर ने गाया है. गाने में कबीर सिंह का कॉलेज रोमांस दिखया गया है.

‘कबीर सिंह’ की कहानी एक ऐसे मेडिकल स्टूडेंट की है, जो काफी गुस्सैल होता है. वो एक लड़की से प्यार करता है, लेकिन लड़की के घरवालों उसकी शादी किसी और से करा देते थे, जिसके बाद वो खुद को बर्बाद करने के लिए नशे का शिकार हो जाता है.

‘कबीर सिंह’ तेलुगू फिल्म ‘अर्जुन रेड्डी’ का रीमेक है. ओरिजनल फिल्म में विजय देवराकोंडा मुख्य किरदार में थे. दोनों फिल्मों को संदीप वांगा ने ही डायरेक्ट किया है. ये फिल्म 21 जून को रिलीज होगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

'भारत' फिल्म देखने वालों को सलमान-कटरीना ने कहा थैंक्यू

एंटरटेनमेंट की दुनिया की जो खबरें मिस हो गई हैं, वो यहां पढ़िए

सलमान खान और कटरीना कैफ की ‘भारत’ बॉक्स ऑफिस पर कमाई के नए रिकॉर्ड बना रही है. फिल्म ने फर्स्ट डे 42.3 करोड़ रुपये की कमाई कर पहले ही सलमान के करियर की सबसे बड़ी ओपनर बन गई है. वहीं अब ये जल्द ही 200 करोड़ क्लब में शामिल होती दिख रही है.

फिल्म को मिल रहे इतने प्यार पर सलमान और कटरीना ने फैंस का शुक्रिया अदा किया है.

एक वीडियो में सलमान ने कहा, ‘ऐसा रिएक्शन बहुत कम फिल्मों को मिलता है, शुक्रिया. बच्चों से लेकर बुजुर्ग और युवा फिल्म को अच्छा रिएक्शन दे रहे हैं. इसके लिए बहुत-बहुत शुक्रिया.’

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×