ADVERTISEMENTREMOVE AD

गावस्कर संग रणवीर का डांस,SRK-सनी में क्यों नहीं हुई बात,ENT टॉप 5

एंटरटेनमेंट की दुनिया की जो खबरें मिस हो गई हैं, वो यहां पढ़िए

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

एंटरटेनमेंट के लिए आज का दिन कैसा रहा? पर्दे के आगे और पर्दे के पीछे से जुड़ी बॉलीवुड-हॉलीवुड कुछ खास खबरें हम आपके लिए लेकर आए हैं. शम्मी कपूर के गाने पर रणवीर सिंह और सुनील गावस्कर के डांस से लेकर शाहरुख-सनी की अनबन तक, आज एंटरटेनमेंट की दुनिया की वो बड़ी खबरें, जो आपसे मिस हो गई हैं, यहां पढ़िए

ADVERTISEMENTREMOVE AD

'बदन पर सितारे लपेटे हुए' पर रणवीर-गावस्कर का डांस

एंटरटेनमेंट की दुनिया की जो खबरें मिस हो गई हैं, वो यहां पढ़िए

रविवार, 17 जून को वर्ल्ड कप 2019 में इंडिया-पाकिस्तान महामुकाबले का मजा लेने रणवीर सिंह भी इंग्लैंड के मैनचेस्टर पहुंचे थे. मैच के दौरान हर जगह रणवीर सिंह के जलवे देखने को मिले. उन्होंने मैच के दौरान कमेंट्री तो की ही, साथ ही लिटिल मास्टर सुनील गावस्कर के साथ शम्मी कपूर के गाने ‘बदन पर सितारे लपेटे हुए’ पर डांस भी किया.

हरभजन सिंह ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें रणवीर सिंह और सुनील गावस्कर सभी के सामने इस गाने पर थिरकते नजर आ रहे हैं. वहीं दोनों के पीछे सचिन तेंदुलकर को भी देखा जा सकता है.

The Lion King में शाहरुख-आर्यन की जोड़ी को सोशल मीडिया ने कहा 'नेपोटिज्म'

एंटरटेनमेंट की दुनिया की जो खबरें मिस हो गई हैं, वो यहां पढ़िए

हाल ही में डिज्नी ने घोषणा कर बताया कि शाहरुख खान और उनके बेटे आर्यन डिज्नी की अगली लाइव एक्शन फिल्म 'द लायन किंग' के हिंदी वर्जन में ‘किंग मुफासा’ और उसके बेटे ‘सिंबा’ के लिए अपनी आवाज देंगे. शाहरुख ने खुद भी फादर्स डे पर इस बात का हिंट दिया था.

हालांकि डिज्नी के इस फैसले से फैंस खुश नहीं हैं और उन्होंने इस ‘नेपोटिज्म’ कहा है. कई यूजर्स ने सवाल उठाया कि ‘सिंबा’ के लिए आर्यन खान को क्यों चुना गया, जब उनकी आवाज आज तक किसी ने सुनी ही नहीं है?

ADVERTISEMENTREMOVE AD

'Men In Black: International' की इंडिया में कमाई 10 करोड़ के पार

एंटरटेनमेंट की दुनिया की जो खबरें मिस हो गई हैं, वो यहां पढ़िए

क्रिस हेम्सवर्थ और टेसा थॉम्पसन की फिल्म 'मेन इन ब्लैक: इंटरनेशनल' ने भारत में अपने शुरुआती हफ्ते में 10 करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार किया है.

फिल्म ने शुक्रवार को 3.40 करोड़, शनिवार को 4.20 करोड़ और रविवार को 3.30 करोड़ रुपये का कारोबार किया. फिल्म का टोटल कलेक्शन 10.90 करोड़ हो गया है.

रविवार, 17 जून को इंग्लैंड में हुए आईसीसी विश्व कप में भारत और पाकिस्तान के मैच के कारण फिल्म का कलेक्शन थोड़ा कम रहा. आने वाले दिनों में इसका कलेक्शन बढ़ने की उम्मीद है.

‘मेन इन ब्लैक: इंटरनेशनल’ 14 जून को इंडिया में रिलीज हुई थी. इसमें ‘थॉर रैगनौरक’ की जोड़ी क्रिस हेम्सवर्थ और टेसा थॉम्पसन लीड रोल में हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

16 सालों से शाहरुख-सनी में नहीं हुई है बात, ये है कारण

एंटरटेनमेंट की दुनिया की जो खबरें मिस हो गई हैं, वो यहां पढ़िए

सनी देओल ने कंफर्म कर दिया है कि शाहरुख खान और उनके बीच 16 सालों तक बात नहीं हुई है. इंडिया टीवी को दिए इंटरव्यू में सनी ने ये बात बताई.

सनी देओल और शाहरुख खान के बीच 'डर' फिल्म के सेट पर अनबन हो गई थी. इस बारे में बात करते हुए सनी ने कहा,

‘मुझे उस फिल्म से बस यही दिक्कत थी कि मुझे नहीं मालूम था कि विलेन को ग्लोरिफाई किया जाएगा. मैं फिल्मों में खुले दिल से काम करता हूं और व्यक्ति में यकीन करता हूं. हालांकि, हमारे पास कई ऐसे एक्टर्स हैं जो इस तरह से काम नहीं करते. शायद स्टारडम पाने का उनका यही रास्ता है.’

सनी ने आगे कहा, 'ऐसा नहीं है कि मैंने बात नहीं की, मैंने बस खुद को अलग कर लिया और वैसे भी मैं ज्यादा सोशलाइज नहीं करता. तो हम कभी मिले ही नहीं, तो बात करने की बात ही नहीं है.'

ADVERTISEMENTREMOVE AD

करण ओबरॉय के खिलाफ रेप का केस करने वाली महिला गिरफ्तार

एंटरटेनमेंट की दुनिया की जो खबरें मिस हो गई हैं, वो यहां पढ़िए

टीवी एक्टर करण ओबरॉय पर रेप का आरोप लगाने वाली महिला को मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने महिला को एक्टर के खिलाफ रेप का झूठा केस करने और एफआईआर के बाद खुद पर प्लान्ड हमला कराने के आरोप में गिरफ्तार किया है.

महिला ने 6 मई को मुंबई के ओशिवारा पुलिस स्टेशन में एक्टर करण ओबरॉय के खिलाफ आईपीसी की धारा 376 (रेप) और 384 (जबरन वसूली) के तहत मामला दर्ज कराया था. इसी दिन मुंबई पुलिस ने करण को गिरफ्तार किया था. एक महीने बाद 7 जून को करण को बॉम्बे हाईकोर्ट ने जमानत दी थी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×