ADVERTISEMENTREMOVE AD

‘एंडगेम’ ने जीता बेस्ट फिल्म, प्रियंका के लगे स्टैचू, ENT टॉप 5

एंटरटेनमेंट की दुनिया की जो खबरें मिस हो गई हैं, वो यहां पढ़िए

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

एंटरटेनमेंट के लिए आज का दिन कैसा रहा? पर्दे के आगे और पर्दे के पीछे से जुड़ी बॉलीवुड-हॉलीवुड कुछ खास खबरें हम आपके लिए लेकर आए हैं. प्रियंका के वैक्स स्टैचू से लेकर MTV अवॉर्ड्स और ‘अर्जुन पटियाला’ के पोस्टर तक, आज एंटरटेनमेंट की दुनिया की वो बड़ी खबरें, जो आपसे मिस हो गई हैं, यहां पढ़िए

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मैडम तुसाद, लंदन में लगा प्रियंका चोपड़ा का स्टैचू

एंटरटेनमेंट की दुनिया की जो खबरें मिस हो गई हैं, वो यहां पढ़िए

न्यूयॉर्क के बाद देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा का वैक्स स्टैचू लंदन में भी लग गया है. लंदन के मैडम तुसाद म्यूजिय में प्रियंका का वैक्स स्टैचू लगाया गया. इसके साथ ही सिंगारपुर, बैंकॉक, सिडनी और हॉन्गकॉन्ग में भी प्रियंका के स्टैचू से पर्दा हटा है.

प्रियंका का लंदन में लगा वैक्स स्टैचू उनकी गोल्डन ग्लोब की ड्रेस से इंसपायर्ड है. 2017 गोल्डन ग्लोब्स अवॉर्ड्स में प्रियंका ने राफ लॉरेन का गोल्डन सीक्वन्स गाउन पहना था.

0

'मेंटल है क्या' में पड़ोसी बने हैं राजकुमार राव और कंगना रनौत?

एंटरटेनमेंट की दुनिया की जो खबरें मिस हो गई हैं, वो यहां पढ़िए

कंगना रनौत और राजकुमार राव की आने वाली फिल्म 'मेंटल है क्या' का मेकर्स ने मोशन पोस्टर रिलीज किया है. इस पोस्टर में लिखा है, 'एक रहस्य, दो संदिग्ध'. फिल्म के पोस्टर से वैसे तो ज्यादा पता नहीं चलता, लेकिन खबरें हैं कि फिल्म में दोनों लीड एक्टर्स ने पड़ोसियों का रोल निभाया है.

‘फिल्म में दोनों झगड़ने वाले पड़ोसी बने हैं. कंगना का दखल देने वाला व्यवहार राजकुमार के लिए कुछ मुसीबतें खड़ी करेगा.’

फिल्म के टाइटल को लेकर बड़ा विवाद खड़ा हो गया था, लेकिन मेकर्स का कहना है कि इसमें मेंटल हेल्थ को लेकर कोई स्टीरियोटाइप नहीं किया गया है. ‘मेंटल है क्या’ 26 जुलाई को रिलीज होगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

'अर्जुन पटियाला' का पोस्टर रिलीज

एंटरटेनमेंट की दुनिया की जो खबरें मिस हो गई हैं, वो यहां पढ़िए

कृति सेनन और दिलजीत दोसांझ की फिल्म 'अर्जुन पटियाला' के नए पोस्टर रिलीज हो गए हैं. इस फिल्म में कृति और दिलीजत के अलावा वरुण शर्मा भी हैं.

फिल्म के इन मजेदार पोस्टर में दिलजीत को 'मस्कुलर नहीं क्यूट' और कृति को 'बिजली से तेज' बताया गया है.दिलजीत 'अर्जुन पटियाला' में अर्जुन बने हैं तो कृति ऋतु. इस कॉमेडी फिल्म को रोहित जुगराज ने डायरेक्ट किया है.

दिलजीत की ये बॉलीवुड में दूसरी फिल्म है. इससे पहले उन्होंने 2016 में आई 'उड़ता पंजाब' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

MTV अवॉर्ड्स में छाई 'एवेंजर्स: एंडगेम'

एंटरटेनमेंट की दुनिया की जो खबरें मिस हो गई हैं, वो यहां पढ़िए

मार्वल की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'एवेंजर्स: एंडगेम’ ने एमटीवी मूवी एंड टीवी अवार्ड्स 2019 में कई बड़े अवॉर्ड अपने नाम किए. फिल्म ने 2019 की बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड तो जीता ही, साथ ही रॉबर्ट डाउनी जूनियर ने बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड अपने नाम किया. थैनोस के रोल के लिए जॉश ब्रोलिन को बेस्ट विलेन का अवॉर्ड मिला.

‘कैप्टन मार्वल’ और ‘मिन एर्वा’ (गेम्मा चान का निभाया कैरेकेट्र) के बीच ‘बेस्ट फाइट सीकवेंस’ के लिए ब्री लार्सन ने गोल्डेन पॉपकॉर्न अपने नाम किया. एचबीओ के शो 'गेम ऑफ थ्रोन्स' को बेस्ट शो का अवॉर्ड मिला.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

विराट कोहली के लिए रणवीर ने लिखा इमोशनल पोस्ट

एंटरटेनमेंट की दुनिया की जो खबरें मिस हो गई हैं, वो यहां पढ़िए

इंडिया-पाकिस्तान मैच में धमाल मचाने के बाद रणवीर सिंह ने टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली के लिए इंस्टाग्राम पर एक इमोशनल पोस्ट लिखा है. रणवीर ने लिखा, ‘मैं बचपन से ही क्रिकेट का बहुत बड़ा फैन हूं. हमारी टीम के साथ बहुत से इमोशन जुड़े हुए हैं और हम चाहते हैं कि हमारी टीम पूरी दुनिया में बेस्ट हो. और फिर आए, विराट कोहली.

इस लड़के को मैंने एक अलग ‘क्लास’ के तौर पर निखरते देखा है. अपने पैशन और जोश से, उन्होंने भारतीय क्रिकेट का चेहरा हमेशा के लिए बदल दिया. वह अब तक के सबसे महान क्रिकेटरों में शामिल होने की राह पर है. एक सच्चे योद्धा की तरह हमारे देश का नेतृत्व करने वाला. ये नया इंडिया है, और ये बंदा नए इंडिया का हीरो है. हमें आप पर गर्व है, कप्तान.” ’
रणवीर सिंह, एक्टर

विराट के अलावा, रणवीर ने सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली, हरभजन सिंह, के एल राहुल, हार्दिक पांड्या, शिखर धवन, वीरेंद्र सहवाग और ब्रायन लारा के साथ फोटो शेयर की.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×