एंटरटेनमेंट से जुड़ी बॉलीवुड-हॉलीवुड कुछ खास खबरें हम आपके लिए लेकर आए हैं. ‘सेक्रेड गेम्स’, ‘लस्ट स्टोरीज’ को एमी में मिले नॉमिनेशन से लेकर आलिया भट्ट के नए वीडियो तक, आज एंटरटेनमेंट की दुनिया की वो बड़ी खबरें, जो आपसे मिस हो गई हैं, यहां पढ़िए:
'सेक्रेड गेम्स', 'लस्ट स्टोरीज' एमी अवॉर्ड्स में नॉमिनेटेड
नेटफ्लिक्स इंडिया के शो 'सेक्रेड गेम्स' और 'लस्ट स्टोरीज' को प्रतिष्ठीत इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड्स में नॉमिनेशन मिला है. इन दोनों ही शो के डायरेक्टर्स में अनुराग कश्यप भी शामिल हैं. इसके अलावा, एक्टर राधिका आप्टे भी 'लस्ट स्टोरीज' के लिए बेस्ट एक्ट्रेस कैटेगरी में नॉमिनेटेड हुई हैं.
डायरेक्टर अनुराग कश्यप ने इंस्टाग्राम पर खुशखबरी शेयर करते हुए लिखा, 'क्या दिन है. एमी नॉमिनेशन. 1. लस्ट स्टोरीज (बेस्ट मिनीसीरीज) 2. सेक्रेड गेम्स (बेस्ट ड्रामा) 3. राधिका आप्टे (बेस्ट एक्ट्रेस- लस्ट स्टोरीज).'
'सेक्रेड गेम्स' का सीजन 1 इस अवॉर्ड शो में नॉमिनेट हुआ है. नॉमिनेशन मिलने पर शो के बाकी डायरेक्टर्स नीरज घेवान और विक्रमादित्य मोटवानी ने भी ट्वीट किया है.
पत्नी दीपिका के बाद अब रणवीर भी पहुंचे मैडम तुसाद
बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह का वैक्स स्टैचू जल्द ही लंदन के मैडम तुसाद म्यूजियम में लगाया जाएगा. रणवीर ने ये ऐलान आईफा में अवॉर्ड लेने के दौरान किया. रणवीर की पत्नी और एक्टर दीपिका पादुकोण का वैक्स स्टैचू कुछ समय पहले ही म्यूजियम में लगाया गया था.
इसका जिक्र करते हुए रणवीर ने कहा,
‘मेरी सास कहती थी कि आपको भी मेहनत करनी पड़ेगी. हम आपका स्टैचू भी वहां देखना चाहते हैं. मामा, हम लंदन जा रहे हैं. मैं आपसे लंदन में मिलता हूं.’
दीपिका के वैक्स स्टैच्यू के बारे में बात करते हुए रणवीर ने कहा, ‘मैं ये भी कहना चाहता हूं कि मेरी पत्नी का स्टैचू वहां सबसे सेक्सी है. मुझे कहना ही होगा कि दीपिका परफेक्शनिस्ट हैं और इस वजह से अपने स्टैच्यू को बनवाए जाने के दौरान वो हर एक बारीक चीज को लेकर सोचती थीं.’
केन्या में आलिया ने लोगों को सिखाई हिंदी
आईफा अवॉर्ड्स में बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड जीतने वालीं आलिया भट्ट हाल ही में बॉयफ्रेंड रणबीर के साथ केन्या से छुट्टियां मनाकर लौटी हैं. केन्या में साफारी का मजा लेते हुए आलिया ने कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट की थीं. और अब उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल पर इसका पूरा वीडियो अपलोड किया है.
वीडियो शेयर कर आलिया ने लिखा, 'दोस्तों, मेरे साथ अफ्रिका की एक शॉर्ट ट्रिप का मजा लीजिए. मेरा नया वीडियो मसई मारा में मेरी यादगार छुट्टियों के बारे में है.'
इस वीडियो में आलिया जहां वहां की लोकल भाषा सीखती दिख रही हैं, तो वहीं वहां के लोगों को भी हिंदी के कुछ शब्द सिखा रही हैं.
इस वीडियो में रणबीर कपूर को देखने की उम्मीद कर रहे फैंस निराश हो सकते हैं, क्योंकि एक पल के लिए भी रणबीर इस वीडियो में दिखाई नहीं देते.
ईद पर एक फिल्म लेकर जरूर आएंगे सलमान खान
सलमान खान का प्लान अपनी फिल्म 'इंशाअल्लाह' को अगले साल ईद पर रिलीज करने का था, हालांकि अब ऐसा नहीं हो रहा है. इसके बाद से सलमान के फैंस मायूस हो गए थे. लेकिन अब एक्टर ने कहा कि वो अगले साल ईद पर फिल्म लेकर आ रहे हैं.
आईफा अवॉर्ड्स के रेड कार्पेट पर मीडिया से बात करते हुए सलमान ने कहा, ‘हां, ईद पर निश्चित रूप से हमारी एक फिल्म रिलीज होगी. 'दबंग 3' दिसंबर में रिलीज होने वाली है और इसके बाद ईद पर हमारी एक और फिल्म रिलीज होगी.’
सलमान खान अब संजय लीला भंसाली की ‘इंशाअल्लाह’ का हिस्सा नहीं हैं. 'इंशाअल्लाह' में सलमान और आलिया भट्ट साथ में नजर आने वाले थे, लेकिन ऐसा कहा जा रहा है कि भंसाली के साथ मतभेद होने के चलते सलमान इस प्रोजेक्ट से अलग हो गए हैं.
कुणाल खेमू की फिल्म 'लूटकेस' का ट्रेलर रिलीज
कुणाल खेमू की फिल्म 'लूटकेस' का ट्रेलर रिलीज हो गया है. इस कॉमेडी फिल्म की कहानी एक सूटकेस के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसमें लाखों-करोड़ों रुपये हैं.
ट्रेलर में दिखाई देता है कि विधायक गजराज राव का पैसों से भरा सूटकेस खो जाता है, जिसके पीछे डॉन विजय राज भी पड़ जाता है. वहीं कुणाल खेमू ने इसमें एक आम आदमी का रोल प्ले किया है, जिसे ये सूटकेस हाथ लगता है.
फिल्म में खेमू के अलावा, विजय राज, रसिका दुग्गल, गजराज राव और रणवीर शौरी लीड रोल में हैं. फिल्म 11 अक्टूबर को रिलीज होगी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)