एंटरटेनमेंट से जुड़ी बॉलीवुड-हॉलीवुड कुछ खास खबरें हम आपके लिए लेकर आए हैं. कास्टिंग काउच पर विद्या बालन के खुलासे से अनुष्का-विराट की क्रूज फोटो तक,आज एंटरटेनमेंट की दुनिया की वो बड़ी खबरें, जो आपसे मिस हो गई हैं, यहां पढ़िए:
कास्टिंग काउच से यूं बचीं थीं विद्या बालन
एक्टर विद्या बालन ने पिंकविला को दिए एक इंटरव्यू में अपने साथ हुए कास्टिंग काउच की घटना का खुलासा किया. विद्या ने बताया कि एक बार एक डायरेक्टर ने उनसे कमरे में जाकर बात करने के लिए कहा था.
‘एक बार मैं चेन्नई में थी और एक डायरेक्टर मुझसे मिलने आया था. मैंने कहा कि कॉफी शॉप में बैठकर बात करते हैं, लेकिन वो बार-बार कहता रहा कि हमें कमरे में जाकर बात करनी चाहिए. मैंने कमरे का दरवाजा खुला रखा और पांच मिनट बाद ही वो चला गया.’विद्या बालन, एक्ट्रेस
विद्या बालन ने इस इंटरव्यू में अपने शुरुआती दिनों से लेकर फैट शेमिंग तक पर बात की. उन्होंने बताया कि एक फिल्म से निकाले जाने के बाद उनके पेरेंट्स ने प्रोड्यूसर से बात की, जिसने विद्या की क्लिप दिखाते हुए कहा, 'इसे देखो. क्या ये हीरोइन जैसी दिखती है? मैं इसे लेने के फेवर में नहीं था, डायरेक्टर ने ऐसा करने को कहा.'
विद्या ने बताया कि इस घटना ने उन्हें काफी दुख पहुंचाया और वो महीनों तक खुद को शीशे में नहीं देख पाईं थीं.
पीवी सिंधु की बायोपिक में पुलेला गोपीचंद बनेंगे अक्षय कुमार?
अक्षय कुमार इन दिनों कई सामाजिक मुद्दों समेत, असली घटनाओं पर फिल्म बना रहे हैं. अब हाल ही में एक और बायोपिक को लेकर अफवाहें उड़ रही हैं. पीवी सिंधु के BWF वर्ल्ड चैंपियनशिप जीतने के कुछ देर बाद ही ऐसी खबरें आने लगीं कि बैडमिंटन खिलाड़ी पर बायोपिक बन रही है और उसमें उनके कोच पुलेला गोपीचंद का रोल अक्षय कुमार निभा सकते हैं.
हालांकि अक्षय कुमार की तरफ से इसे अभी तक कंफर्म नहीं किया गया है, लेकिन पुलेला गोपीचंद इस च्वाइस से खुश हैं. इंडिया टुडे से पुलेला गोपीचंद ने कहा,
‘मुझे अक्षय कुमार पसंद हैं. अगर वो ये रोल कर रहे हैं, तो ये शानदार है, क्योंकि वो उन लोगों में से हैं जिन्हें मैं काफी पसंद करता हूं.’
पुलेला गोपीचंद इंडियन बैडमिंटन टीम के कोच हैं. उन्हें 1999 में अर्जुन अवॉर्ड, 2001 में राजीव गांधी खेल रत्न अवॉर्ड, 2009 में द्रोणाचार्य अवॉर्ड और 2014 में पद्म भूषण से सम्मानित किया गया था.
के एल राहुल, अश्विन के साथ क्रूज पर मजे कर रहे विराट-अनुष्का
अनुष्का शर्मा और विराट कोहली क्रूज पर अश्विन, के एल राहुल और मयंक अग्रवाल के साथ मजे कर रहे हैं. अनुष्का संग सभी खिलाड़ियों की फोटो राहुल और अश्विन ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर की है. अश्विन ने फोटो शेयर करते हुए लिखा, 'समंदर का किनारा और सनसेट, डेडली कॉम्बिनेशन है.'
ट्विंकल खन्ना की एक्टिंग के साथ-साथ नेवल की भी तारीफ
20 साल पहले जब 'बादशाह' फिल्म रिलीज हुई थी, तब सिर्फ शाहरुख और ट्विंकल को ही अच्छे रिव्यू नहीं मिले थे, बल्कि ट्विंकल की नेवल (नाभी) को भी तारीफें मिली थीं. इसका खुलासा ट्विंकल ने खुद सोशल मीडिया पर किया है.
फिल्म के 20 साल पूरे होने पर ट्विंकल ने फिल्म रिव्यू का एक स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए लिखा, 'क्या मैंने कहा कि मुझे कभी अच्छे रिव्यू नहीं मिले? मुझे अच्छे रिव्यू मिले थे और मेरे एक बॉडी पार्ट को भी. कहना पड़ेगा कि 20 साल के बाद भी बादशाह कपल के पास वो है- शाहरुख के पास उसके डिंपल हैं और मेरे पास अभी भी वो नेवल है.'
इस रिव्यू में लिखा है, ‘शाहरुख ने अच्छा काम किया था, और ट्विंकल खन्ना और उनकी नेवल ने भी, जो पूरी फिल्म में सही दिखाई गई थी.’
1999 में रिलीज हुई 'बादशाह' को अब्बास-मस्तान ने डायरेक्ट किया था. फिल्म में अमरीश पुरी, जॉनी लिवर और राखी भी सपोर्टिंग रोल में थे.
तो इस तरह हुई 'एंवेंजर्स: एंडगेम' की शूटिंग
एमसीयू की सबसे बड़ी फिल्म 'एवेंजर्स: एंडगेम' में शानदार वीएफएक्स का कमाल देखने को मिला था. दुनिया की सबसे कमाऊ फिल्म बन चुकी 'एंडगेम' का अब मेकर्स ने एक बिहाइंड द सीन वीडियो रिलीज किया है, जिसमें देखा जा सकता है कि फिल्म के वीएफएक्स पर कैसे काम किया गया.
8 मिनट के इस वीडियो में वीएफएक्स सुपरवाइजर डैन डील्यू ने बताया कि टीम ने कैसे एक्टर्स, स्टंटमैन और CGI (कंप्यूटर जेनरेटेड इमैजिनरी) कैरेक्टर्स के साथ इन सीन को बनाया.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)