एंटरटेनमेंट के लिए आज का दिन कैसा रहा? पर्दे के आगे और पर्दे के पीछे से जुड़ी बॉलीवुड-हॉलीवुड कुछ खास खबरें हम आपके लिए लेकर आए हैं. रणबीर-आलिया की वायरल तस्वीरों से 'कबीर सिंह' के कलेक्शन तक, आज एंटरटेनमेंट की दुनिया की वो बड़ी खबरें, जो आपसे मिस हो गई हैं, यहां पढ़िए
आंखों में आंखे डाले वायरल हुई रणबीर-आलिया की फोटो
बॉलीवुड का सबसे फेमस कपल रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. एक-दूसरे की आंखों में आंखें डाल ये फोटो दोनों के फैंस के लिए जैसे कोई ट्रीट हो.
रणबीर और आलिया कुछ समय पहले ही न्यूयॉर्क से लौटे हैं. दोनों रणबीर के पिता ऋषि कपूर से मिलने के लिए वहां गए थे.
विराट कोहली की एक्स-गर्लफ्रेंड को डेट कर रहे हैं विजय देवरकोंडा
अर्जुन रेड्डी से हिट हुए एक्टर विजय देवरकोंडा इन दिनों अपनी लव-लाइफ को लेकर चर्चा में हैं. फिल्मी गलियारों में चर्चा है कि देवरकोंडा इन दिनों इजाबेल लिटे को डेट कर रहे हैं.
दोनों क्रांति माधव की फिल्म में शादीशुदा कपल बने हैं और खबरें हैं कि असल जिंदगी में भी इनके बीच काफी करीबी रिश्ता है.
इजाबेल इससे पहले भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली को डेट कर चुकी हैं. उनका नाम एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा से भी जुड़ चुका है. दोनों को साथ में एक रेस्टोरेंट से बाहर आते स्पॉट किया गया था.
सिंबा के कलेक्शन को पीछे छोड़ने की तैयारी में कबीर सिंह
शाहिद कपूर की फिल्म 'कबीर सिंह' का रिलीज के तीन हफ्ते बाद भी बॉक्स ऑफिस पर धमाल जारी है. इस साल की सबसे कमाऊ फिल्म बनने के बाद अब ये 'सिंबा' का लाइफटाइम कलेक्शन को पार करने के लिए तैयार है. 21 जून को रिलीज हुई 'कबीर सिंह' का कलेक्शन तीन हफ्ते बाद 239.97 करोड़ हो गया है.
‘कबीर सिंह’ में शाहिद कपूर ने एक मेडिकल स्टूडेंट का रोल निभाया है, जो एक लड़की से प्यार करता है. जब दोनों की शादी नहीं हो पाती तो लड़का खुद को बर्बाद कर लेता है.
फिल्म को जहां ऑडियंस खूब पसंद कर रही है, वहीं क्रिटिक्स से फिल्म को मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली है. अधिकतर क्रिटिक्स ने फिल्म को स्त्री विरोधी बताया है.
हनी सिंह के खिलाफ केस दर्ज
पंजाब पुलिस ने 'मखना' गाने में भद्दे बोल के लिए रैपर यो यो हनी सिंह और प्रोड्यूसर भूषण कुमार पर मामला दर्ज किया है. मोहाली पुलिस स्टेशन में सोमवार, 9 जुलाई की शाम दोनों पर आईपीसी की धारा 294 (सार्वजनिक रूप से अश्लील कृत्य या शब्दों के लिए सजा) और 509 (शब्द, इशारों से महिला का अपमान करने का इरादा) के तहत मामला दर्ज किया गया.
ये केस पंजाब राज्य महिला आयोग की शिकायत मिलने के बाद रैपर और अन्य पर मामला दर्ज किया गया. पिछले साल यूट्यूब पर रिलीज के बाद से गाने को 20 करोड़ से अधिक बार देखा जा चुका है.
ऋतिक की 'सुपर 30' पर चली सेंसर बोर्ड की कैंची
सेंसर बोर्ड ने ऋतिक रौशन की फिल्म 'सुपर 30' से रामायण का संदर्भ हटाने को कहा है. बोर्ड ने फिल्म से 'रामायण में' डायलॉग को बदलकर 'राज पुराण में' करने को कहा है. सीबीएफसी ने फिल्ममेकर्स से 'पैसा' गाने से भी दो शॉट हटाने को कहा है.
इसमें से एक सीन में एक नेता ने डांसर को पकड़ा हुआ है, वहीं एक सीन में वो डांसर से फिजिकल कॉन्टैक्ट बनाते दिख रहा है. दोनों सीन को बदल दिया गया है.
'सुपर 30' 12 जुलाई को रिलीज होने जा रही है. इस फिल्म में ऋतिक रौशन ने बिहार में कोचिंग संस्थान चलाने वाले आनंद कुमार की जिंदगी पर बनी है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)