ADVERTISEMENTREMOVE AD

Bigg Boss14: एजाज-कविता के बीच जबरदस्त ‘फाइट’,फैंस की क्या है राय?

Bigg Boss14: एजाज-कविता के बीच जबरदस्त ‘फाइट’,फैंस की क्या है राय?

Published
टीवी
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

Bigg Boss का ये सीजन दूसरे सीजन की तरह ही विवाद और कंटेस्टेंट के बीच झगड़ों के कारण सुर्खियों में है. अब एक दूसरे को दोस्त बताने वाले कविता कौशिक और एजाज खान में जमकर बहस देखने को मिली है.

बिग बॉस के घर में नई आई कविता कौशिक आते ही कप्तान बन गई थीं. अब उनकी कप्तानी चली गई है एजाज खान के पास. ऐसे में कविता कौशिक को एजाज खान का कुछ भा नहीं रहा है. उन्हें लगता है कि एजाज बदल गए हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

आखिर मामला क्या है?

ऐसे में एक एपिसोड में दोनों एक दूसरे से भिड़ गए. दोनों के बीच जमकर बहस तब हुई जब पवित्र पुनिया और एजाज खान के बीच बातचीत के दौरान कविता ने बीच में उन्हें टोका. एजाज ने जब कोई जवाब नहीं दिया तो कविता उनका मजाक बनाने लगीं. छोटी सी बात से यह बहस लड़ाई में तब्दील हो गई और कविता को जबरदस्त चिल्लाते हुए देखा गया.

कविता ने एजाज़ को दोस्त मानने से भी इंकार कर दिया और आगे कहा कि एजाज की वजह से घर के दूसरे सदस्य उनके दुश्मन बन गए हैं.कविता ने घर में एंट्री की थी तो एजाज ने कहा था कि कविता उनके गिने-चुने दोस्तों में से एक हैं.
0

बिग बॉस के घर में हुए झगड़े को लेकर बाहर भी काफी सारी प्रतिक्रिया आयी हैं.

तारक मेहता फेम 'मुनमुन दत्ता' ने कविता को रूड बोला.

वहीं बिग बॉस की एक्स कन्टेस्टेंट 'काम्या पंजाबी' ने कविता का सपोर्ट किया और कहा कि अगर एजाज वाकई कविता को अपना दोस्त मानते तो उन्हें रेड जोन में नहीं डालते.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बिग बॉस के एक और पूर्व कंटेस्टेंट एंडी ने कहा कि एपिसोड में यह तो दिखाया कि कविता किस तरह से गुस्सा हुईंं लेकिन यह नहीं दिखाया कि उसके पीछे क्या कारण था.

वहीं कुछ ट्विटर यूजर्स कविता को खूब सारी खरी खोटी सुनाई है. लोगों का मानना है कि कविता ने बिना बात के हंगामा किया. कविता की इन बातों और आरोपों से एजाज काफी दुखी हैं. अपकमिंग एपिसोड में एजाज रोते हुए भी नजर आएंगे. जिस तरह से एजाज ने कविता कौशिक के हंगामे को हैंडल किया इसकी ट्विटर पर तारीफ भी हो रही है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×