ADVERTISEMENT

Bigg Boss 14 के घर से बाहर होते ही निशांत सिंह ने ऐसे रखी अपनी बात

इविक्शन के बाद निशांत ने उठाए बिग बॉस पर सवाल

Published
टीवी
2 min read
Bigg Boss 14 के घर से बाहर होते ही निशांत सिंह ने ऐसे रखी अपनी बात
i

रोज का डोज

निडर, सच्ची, और असरदार खबरों के लिए

By subscribing you agree to our Privacy Policy

Bigg Boss में शहजाद देओल के बाद अब दो और लोगों को बाहर का रास्त दिखा दिया गया है. सोमवार के एपिसोड में कविता कौशिक और निशांत सिंह मलकानी को बाहर कर दिया गया है. कविता अभी कुछ दिन पहले ही बिग बॉस के घर में आईं थीं. अपने इविक्शन से दोनों ही निराश और नाराज दिख रहे थे. घर से बाहर आते ही निशांत सिंह ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर रील शेयर किया है, जिसमें वो कहते दिख रहे हैं-

ADVERTISEMENT

" इस हफ्ते मेरे साथ बिग बॉस के घर में जो हुआ और जो कहा गया उसके लिए मेरे पास एक ही जवाब है की चमक सबको नजर आती है लेकिन अंधेरा किसी को नजर नहीं आता."

ADVERTISEMENT

निशांत कहना चाह रहे थे कि बिग बॉस के घर की सच्चाई की बात कर रहे हैं और वह जो बाहर दिखता है उससे बहुत अलग है.

ADVERTISEMENT

चौंकाने वाली रही इविक्शन प्रक्रिया

इस बार इविक्शन की प्रक्रिया भी चौंकाने वाली थी बिग बॉस ने ग्रीन जोन वाले सदस्यों को रेड जोन के सदस्य में से किसी एक को निकालने की जिम्मेदारी दी, तो पहला इविक्शन ग्रीन जोन के सदस्यों के अनुसार हुआ और निशांत सिह मलकानी घर से बाहर हो गए, वहीं दूसरा इविक्शन जनता के वोटों के आधार पर हुआ और कविता कौशिक एक ही हफ्ते में घर से बाहर हो गईं.

ADVERTISEMENT

अभी पिछले ही हफ्ते जब एजाज और कविता के बीच झगड़ा हुआ था तब थी बिग बॉस के एक्स कंटेस्टेंट 'काम्या पंजाबी' और 'एंडी' ने यह बात कही थी कि बिग बॉस के घर में जो होता है वह सब कुछ नहीं दिखाया जाता और जो दिखाया जाता है वह पूरी तरह सच नहीं होता. कुछ सोशल मीडिया यूजर्स का कहना है कि कविता की लड़ाई में कविता का चिल्लाना दिखाया गया था लेकिन कविता किस बात पर इतनी गुस्सा हुई यह नहीं दिखाया गया था.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×