बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन बहुत जल्द एक टेलीविजन शो ले कर आ रहे हैं.अजय छोटे पर्दे पर स्वामी रामदेव पर आधारित एक शो प्रोड्यूस करने वाले हैं.अजय ने इस शो की जानकारी सोशल मीडिया पर शेयर की है उन्होंने बताया कि इस शो का नाम 'स्वामी रामदेव: एक संघर्ष है और ये टीवी सीरीज डिस्कवरी जीत पर आएगी.
इस शो में रामदेव बाबा की बचपन की भूमिका निभाने वाले नमन कई फिल्में जैसे ‘चिल्लर पार्टी, रांझणा और बॉम्बे टॉकीज में नजर आ चुके हैं.
अजय देवगन से जब नमन के बारे में पूछा गया तो अजय ने जवाब दिया,
इस बायोपिक सीरीज से हमें बहुत उम्मीदें हैं और हम ये पक्का कर लेना चाहते थे कि इस रोल को जो भी निभाए वो किरदार में पूरी तरह फिट हो. पहली बार लोग स्वामी राम देव की पिछली जिन्दगी के बारे में जानेगे.नमन बहुत ही टैलेंटेड लड़का है उसने पहले भी फिल्मों में अपना बेहतरीन प्रदर्शन दिया है.
साल 2003 में रामदेव बाबा आस्था टीवी पर एक मॉर्निंग शो में आया करते थे जिसमें में वो लोगों को योग के फायदे बताते थे तभी से रामदेव बाबा को लोगों ने योगगुरु के रूप में पहचानना शुरू किया था.
रामदेव बाबा का किरदार निभाने वाले नमन कहते हैं कि उनकी ये खुशकिस्मती है कि उन्हें ये किरदार निभाने का मौका मिला.नमन कहते हैं,
रामदेव बाबा ने अपनी जिन्दगी में एक बच्चे के तौर पर जो संघर्ष किया है उसे निभाना आसान नहीं था.मैरे लिए एक छोटे से गांव के उस सोशल प्रेशर को समझना जरूरी था.उनका स्टाइल अपनाना मेरे लिए चैलेंज के समान था
अजय ने इसके पहले शिवाय, बोल बच्चन, राजू चाचा जैसी फिल्में प्रोड्यूस की हैं. वो टीवी शो 'देवी' का भी प्रोडक्शन कर चुके है.इस शो को कुशाल झवेरी डायरेक्ट कर रहे हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)