ADVERTISEMENTREMOVE AD

कोरोना से ठीक हो चुके अमिताभ ने शुरू की KBC की शूटिंग, तस्वीरें

अमिताभ बच्चन ने कौन बनेगा करोड़पति के होस्ट के तौर पर 20 साल पूरे कर लिए हैं.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

हाल ही में कोरोना वायरस से ठीक हुए अमिताभ बच्चन ने अपने रियलिटी शो कौन बनेगा करोड़पति की शूटिंग शुरू कर दी है. अमिताभ ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स और ब्लॉग पर सेट की तस्वीरें शेयर कीं, जिसमें सभी क्रू PPE किट में देखा जा सकता है. अमिताभ ने लिखा, “वापस काम पर. नीली PPE किट के समंदर के बीच. KBC 12. 2000 में शुरू हुआ था, आज 2020 है... 20 साल! शानदार.”

ADVERTISEMENTREMOVE AD
अमिताभ ने ब्लॉग में लिखा, “अकल्पनीय है कि सालों बीत गए और ये शो चलता रहा...”

अमिताभ ने बताया कि सावधानी, डिस्टेंसिंग, मास्क और सैनेटाइजर के साथ शूटिंग शुरू हुई है. उन्होंने ब्लॉग में लिखा कि संकट के समय में पहले भी सावधानियां थीं बरतीं गई थीं, लेकिन इस बार स्थिति गंभीर है.

अमिताभ बच्चन ने कौन बनेगा करोड़पति के होस्ट के तौर पर 20 साल पूरे कर लिए हैं. ये शो सबसे पहले 2000 में टेलीकास्ट हुआ था.

सरकार ने फिल्म और टीवी शूट के लिए SOP जारी किया है. SOP के मुताबिक, शूटिंग के दौरान सभी को फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा. कैमरे के सामने एक्टर्स के अलावा सभी कास्ट और क्रू के लिए फेस कवर्स/मास्क पहनना अनिवार्य है. मेकअप आर्टिस्ट, हेयर स्टाइलिस्ट को पीपीई किट पहनकर काम करना होगा.

  • 01/05
    (फोटो: अमिताभ बच्चन ब्लॉग)
  • 02/05
    (फोटो: अमिताभ बच्चन ब्लॉग)
  • 03/05
    (फोटो: अमिताभ बच्चन ब्लॉग)
  • 04/05
    (फोटो: अमिताभ बच्चन ब्लॉग)
  • 05/05
    (फोटो: अमिताभ बच्चन ब्लॉग)

बच्चन परिवार में चार लोग आए थे कोरोना पॉजिटिव

अमिताभ बच्चन और बेटे अभिषेक बच्चन ने सोशल मीडिया पर कोरोना पॉजिटिव आने की जानकारी दी थी. इसके बाद दोनों को मुंबई के नानावटी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. अमिताभ और अभिषेक के बाद पूरे बच्चन परिवार और स्टाफ का टेस्ट कराया गया था, जिसमें ऐश्वर्या और उनकी बेटी आराध्या पॉजिटिव आईं थीं.

अमिताभ, अभिषेक, ऐश्वर्या और आराध्या अब कोरोना वायरस से ठीक हो चुके हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×