ADVERTISEMENTREMOVE AD

अनीता हसनंदानी बनीं मां, एकता कपूर ने कहा- “मेरा भांजा हुआ है”

अनीता हसनंदानी ने 9 फरवरी की शाम बेटे को जन्म दिया. उनते पति रोहित रेड्डी ने ये खुशखबरी सोशल मीडिया पर शेयर की.

Published
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा

टीवी की फेमस एक्टर अनीता हसनंदानी और उनके पति रोहित रेड्डी अब माता-पिता बन गए हैं. अनीता हसनंदानी ने 9 फरवरी की शाम बेटे को जन्म दिया. उनके पति रोहित ने सोशल मीडिया के जरिए यह खुशखबरी शेयर की है. रोहित ने अपनी अनीता के प्रेगनेंसी फोटोशूट से फोटो शेयर की है. इसमें अनीता बेड पर लेटी हुई हैं और रोहित उन्हें किस करते हुए नजर आ रहे हैं। वहीं बैकग्राउंड में लिखा है कि ‘बेटा हुआ है.’ इस फोटो के साथ रोहित ने कैप्शन में लिखा है, “ओह बॉय!”

ADVERTISEMENTREMOVE AD

वहीं अंकिता लोखंडे ने लिखा, “अनीता और रोहित को हार्दिक बधाई. आप लोगों के लिए बहुत खुश हूं.” करणवीर बोहरा ने कमेंट किया, “वाह... बधाई!”

इन नए पेरेंट्स को इंडस्ट्री के उनके सहयोगी और प्रशंसक सोशल मीडिया के जरिए बधाइयां दे रहे हैं. साथ ही नवजात बच्चे के लिए अपना प्यार भेज रहे हैं.

एकता कपूर ने इंस्टाग्राम पर लिखा, “बेटा..मैं भी पैरेंट हूं. अनीता और रोहित आपको बधाइयां.” एकता कपूर ने अस्पताल से एक वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें वो बेड पर लेटी अनीता से पोज करने के लिए कह रही हैं. आखिर में एकता कहती हैं, “मेरा भांजा हुआ है.”

इनके अलावा मानवी गगरू, हिना खान, बरखा सेनगुप्ता, भारती सिंह, अंकिता भार्गव, अनिरुद्ध दवे, नकुल मेहता, किश्वर मर्चेंट, बानी जे, मधुरिमा तुली ने भी कपल को बधाइयां दीं हैं।

इसी बीच रोहित द्वारा शेयर की गई अस्पताल के कमरे की फोटो वायरल हो गई है. इस फोटो में अनीता बिस्तर पर लेटी हुईं हैं और अपने पति रोहित का हाथ पकड़े हुए हैं, जो उनके बगल में बैठे हुए हैं. रोहित ने फोटो के कैप्शन में लिखा है, “लव यू, बेबी. अब तक के सबसे खूबसूरत पल.”

अनीता हसनंदानी ने कई हिट टीवी सीरियलों में काम किया है. उन्हें ‘कभी सौतन कभी सहेली’ सीरियल से पहचान मिली थी. इसके बाद उन्होंने ‘कोई अपना सा’, ‘क्या दिल में है’, ‘कमस से’, ‘ये हैं मोहब्बतें’ और ‘नागिन’ जैसे हिट सीरियलों में काम किया.

(IANS के इनपुट्स के साथ)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×