ADVERTISEMENTREMOVE AD

बिग बॉस 12 के बाद सलमान, दीपिका की लोकप्रियता में बेतहाशा बढ़ोतरी

सलमान खान के 105 दिनों में 10 लाख फॉलोअर्स बढ़े

Updated
टीवी
4 min read
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

बिग बॉस एक ऐसा रियलिटी शो है, जहां लोग पैसे के साथ-साथ नाम कमाने आते हैं. शो में पार्टिसिपेट करने वाले कॉमनर, जिनकी एक सीमित इलाके और शहर तक ही पहचान होती है, वो रातोंरात स्टार बन जाते हैं. ऐसे ही शो में आने वाले सिलेब्रिटी की लोकप्रियता में भी बेतहाशा बढ़ोतरी होती है.

105 दिनों तक चले बिग बॉस सीजन 12 के दौरान शो के होस्ट सलमान खान और कंटेस्‍टेंट दीपिका कक्कड़, करणवीर बोहरा, श्रीसंत, अनूप जलोटा, सृष्टि रोडे, नेहा पेंडसे के ट्विटर फॉलोअर्स में काफी बढ़ोतरी हुई है. सलमान के फॉलोअर्स में करीब एक मिलियन, विजेता दीपिका कक्कड़ के तीन गुना, नेहा के ढाई गुना ट्विटर फॉलोअर्स बढ़ गए हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सलमान खान के 105 दिनों में 10 लाख फॉलोअर्स बढ़े

16 सितंबर 2018 से बिग बॉस-12 की शुरुआत हुई थी. इस दिन शो के होस्ट और सुपरस्टार सलमान खान के ट्विटर पर 34.5 मिलियन फॉलोअर थे और 105 दिनों में इन फॉलोअर्स की संख्या बढ़कर 35.5 मिलियन हो गई. यानी कि 10 लाख फॉलोअर्स बढ़ गए.

हालांकि इस बीच सलमान के ट्विटर हैंडल से कुछ खास ट्वीट नहीं किए गए, लेकिन फिर भी फोलोअर्स में बेतहाशा बढ़ोतरी हुई है.

सलमान खान के 105 दिनों में 10 लाख फॉलोअर्स बढ़े

कंटेस्टेंट में दीपिका के सबसे ज्यादा फॉलोअर्स बढ़े

साढ़े तीन महीने के सफर में दीपिका कक्कड़ का ट्विटर अकाउंट सबसे ज्यादा एक्टिव रहा है. इस दौरान उनके अकाउंट से 500 से ज्यादा ट्वीट किए गए. वहीं फॉलोअर्स 18.4 हजार से बढ़कर 52.8 हजार हो गए. यानी कि करीब तीन गुना फॉलोअर्स बढ़ गए.

बता दें, 20 कंटेस्टेंट में ‘ससुराल सिमर का’ फेम एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ के लिए ही ट्विटर पर सबसे ज्यादा ट्वीट किए गए. और इन्हें ही लाखों लोगों ने वोट देकर बिग बॉस का विजेता बनाया.

सलमान खान के 105 दिनों में 10 लाख फॉलोअर्स बढ़े

श्रीसंत के 22,000 फॉलोअर बढ़े

श्रीसंत बिग बॉस-12 के ऐसे कंटेस्टेंट रहे, जिन्होंने शो के दौरान 299 बार घर छोड़ने की जिद की थी. साथ ही श्रीसंत इस सीजन के सबसे चर्चित कंटेस्टेंट भी थे और शो के फर्स्ट रनरअप रहे. इस हिसाब से उनके फॉलोअर में कुछ खास इजाफा देखने को नहीं मिला है. 105 दिनों में उनके सिर्फ 22000 फॉलोअर बढ़े.

सलमान खान के 105 दिनों में 10 लाख फॉलोअर्स बढ़े

टीवी एक्ट्रेस नेहा पेंडसे के ढाई गुना फॉलोअर बढ़े

नेहा पेंडसे टीवी इंडस्ट्री की जानी-मानी एक्ट्रेस हैं. छोटे पर्दे के कई सीरियल और कॉमेडी शो में नजर आ चुकी हैं. लेकिन बिग बॉस के घर में उनका सफर चार हफ्तों में ही खत्म हो गया था. फिर भी ट्विटर पर उनके फैन्स जबरदस्त बढ़े हैं. बिग बॉस में जाने से पहले उनकी करीब दस हजार फॉलोअर्स थे, लेकिन अब उनके 25 हजार फॉलोअर हैं.

सलमान खान के 105 दिनों में 10 लाख फॉलोअर्स बढ़े
0

सृष्टि रोडे के 17,000 फॉलोअर बढ़े

टीवी एक्ट्रेस सृष्टि रोडे बिग बॉस के घर में 70 दिन रहीं. लेकिन इनकी चर्चा शो से बाहर आने के बाद भी होती रहीं. बिग बॉस शो की वजह से सृष्टि के 17000 फॉलोअर बढ़ गए.

सलमान खान के 105 दिनों में 10 लाख फॉलोअर्स बढ़े

भजन सम्राट के बढ़े 5200 फॉलोअर

भजन सम्राट अनूप जलोटा ने जसलीन के साथ बिग बॉस के घर में एंट्री ली थी. लेकिन ज्यादा दिन शो में नहीं टिक सके. 42वें दिन शो से बाहर हो गए. शो में आने की वजह से उनके 5200 फॉलोअर्स बढ़ गए.

सलमान खान के 105 दिनों में 10 लाख फॉलोअर्स बढ़े

छोटे पर्दे के जाने माने एक्टर करणवीर बोहरा शो में पहले दिन से आखिरी दिन तक रहे. टॉप-5 कंटेस्टेंट में भी अपनी जगह बनाई. इस दौरान इनके 23000 हजार फॉलोअर्स बढ़ गए.

सलमान खान के 105 दिनों में 10 लाख फॉलोअर्स बढ़े

सिलेब्रिटी कंटेस्टेंट के अलावा अगर कॉमर्नस की बात करें, तो दीपक ठाकुर, रोमिल चौधरी, सोमी खान, सुरभि राणा, जसलीन शो में आने पहले ट्विटर पर एक्टिव नहीं थे. बाद में उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट बनाए और बाद में कुछ हजार फॉलोअर्स हो गए.

बिग बॉस और कलर्स के ट्विटर हैंडल की बात करें, तो कंटेस्टेंट के मुकाबले इनके फॉलोअर्स में कुछ खास इजाफा नहीं हुआ हैं. कलर्स के ट्विटर पर करीब 20,000 और बिग बॉस के 50,000 फॉलोअर बढ़ गए.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×