ADVERTISEMENTREMOVE AD

Bigg Boss 11 का विनर कौन? पिछले 10 विजेताओं का आज क्‍या है हाल?

कुछ विजेता बॉलीवुड में अपनी पहचान बढ़ाने में लगे हैं, तो कोई खाली घर पर है 

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

'बिग बॉस' सीजन 11 अपने आखिरी पड़ाव पर है. कुछ ही घंटों में 11वें सीजन के विनर का ऐलान हो जाएगा. विवादों से भरे इस शो में एक्शन, ड्रामा, कॉमेडी और रोमांस, हर रंग देखने को मिला. इस सीजन में हिना, शिल्पा और विकास का नाम विनर की लिस्ट में सबसे आगे चल रहा है. लेकिन इस रियलिटी शो के पहले 10 विनर्स आजकल कहां हैं, क्या कर रहे हैं, क्या आप जानते हैं? चलिए हम बताते हैं.

जहां तक इस सीजन की बात है, कुछ खबरियों के मुताबिक, शिल्पा शिंदे विनर बनने जा रही हैं. पिछले दो सालों से शिल्पा खाली हैं, लेकिन ये शो जीतने के उम्मीद है कि उनकी लाइफ एक बार फिर चमक जाएगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

अब बात पिछले सीजन की. नीदरलैंड के रिएलिटी शो ‘बिग ब्रदर्स’ पर आधारित ‘बिग बॉस’ के बीते 10 सीजन के विनर्स का आजकल क्या हाल है, यहां देखिए:

बिग बॉस 1: राहुल रॉय

राहुल रॉय एक अभिनेता, प्रोड्यूसर के तौर पर जाने जाते हैं. राहुल रॉय ने साल 2006 में पहली बार आयोजित रियलिटी शो बिग बॉस का खिताब जीता था. इस सीजन को अरशद वारसी ने होस्ट किया था.

साल 1990 में फिल्म ‘आशिकी’ से राहुल रॉय ने अपने करियर की शुरुआत की थी. इस फिल्म को अच्छी सफलता मिली थी, लेकिन इसके उनकी कोई फिल्म कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई. राहुल फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े हुए हैं. कुछ फिल्मों को डायरेक्ट भी कर चुके हैं, लेकिन आजकल राहुल लाइमलाइट से दूर हैं.

बिग बॉस 2: आशुतोष कौशिक

आशुतोष कौशिक साल 2008 में बिग बॉस के दूसरे सीजन के विजेता बने थे. इस सीजन को अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी ने पहली बार होस्ट किया था. बिग बॉस जीतने के बाद आशुतोष रियलिटी शो रोडीज -5 के भी विजेता बने.

इसके बाद आशुतोष फिल्म ‘जिला गाजियाबाद’ और क्राइम शो ‘सावधान इंडिया’ में नजर आ चुके हैं. लेकिन फिलहाल आशुतोष टेलीविजन की दुनिया से दूरी बनाए हुए हैं.

बिग बॉस 3: विंदू दारा सिंह

अभिनेता विंदू दारा सिंह ने साल 2009 में बिग बॉस का खिताब जीता था. बिग बॉस के इस सीजन को महानायक अमिताभ बच्चन ने होस्ट किया था. बिग बॉस के बाद विंदू कई सुपरहिट फिल्मों (हाउसफुल, हिम्मतवाला, सन ऑफ सरदार) में काम कर चुके हैं.

आजकल विंदू आपको 'हैलो डार्लिंग' नाम के एक लाइव प्ले में एक्टिंग करते हुए नजर आ सकते हैं. ये प्ले अलग-अलग शहरों के थिएटरों में आयोजित किए जाते हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बिग बॉस 4: श्वेता तिवारी

अभिनेत्री श्वेता तिवारी साल 2011 में बिग बॉस का खिताब जीतने वाली पहली महिला प्रतियोगी बनी. बिग बॉस के इस सीजन में सलमान खान ने पहली बार होस्ट किया था. आजकल श्वेता टेलीविजन से ब्रेक लेकर अपने परिवार का खयाल रख रही हैं.

श्वेता तिवारी टेलीविजन की जानी मानी अभिनेत्री हैं. बिग बॉस के बाद भी वो कई शोज में नजर आईं. श्वेता परवरिशऔर बेगूसराय जैसे सीरियल में नजर आ चुकी हैं.

बिग बॉस 5: जूही परमार

साल 2012 में अभिनेत्री जूही परमार बिग बॉस सीजन-5 की दूसरी महिला विजेता बनी थीं. इस सीजन को संजय दत्त ने होस्ट किया था. जूही सीरियल और रियलिटी शो में काम कर चुकी हैं.

आजकल जूही कलर्स चैनल पर प्रसारण होने वाले शनिदेव के जीवन पर आधारित धारावाहिक शनि में नजर आ रही हैं. इस धारावाहिक में जूही, शनिदेव की मां की भूमिका निभा रही हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बिग बॉस 6: उर्वशी ढोलकिया

उर्वशी ढोलकिया ने साल 2013 में बिग बॉस के छठे सीजन का खिताब हासिल किया था. उर्वशी काफी लंबे समय से टेलीविजन की दुनिया से जुड़ी हुई हैं.

आजकल उर्वशी कलर्स चैनल पर आने वाले धारावाहिक 'चंद्रकांता' की शूटिंग में बिजी हैं. 'चंद्रकांता' एक लव स्टोरी पर आधारित धारावाहिक है. शो में उर्वशी हीरो की मां का निगेटिव रोल अदा कर रही हैं.

बिग बॉस 7: गौहर खान

अभिनेत्री गौहर खान ने साल 2013 के बिग बॉस सीजन-7 खिताब जीता था. उसके बाद वह कई बड़ी फिल्मों और टेलीविजन शो में नजर आईं हैं. हाल ही में वह विद्या बालन की फिल्म 'बेगम जान' और 'बद्रीनाथ की दुल्हनिया' में देखी गईं थी.

वैसे आजकल गौहर खान फ्री हैं और किसी दूसरे प्रॉजेक्ट पर काम करने का मन बना रही हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बिग बॉस 8: गौतम गुलाटी

साल 2008 में टेलीविजन की दुनिया में कदम रखने वाले अभिनेता गौतम गुलाटी साल 2015 में बिग बॉस सीजन-8 के विजेता बने. इस सीजन को सलमान और फराह खान ने होस्ट किया था. पिछले साल रिलीज हुई फिल्म 'बहन होगी तेरी' में गौतम गुलाटी एक फ्रांसीसी दूल्हे (राहुल) की भूमिका में नजर आए थे.

मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक गौतम आजकल किसी डॉक्यूमेंट्री के लिए काम कर रहे हैं. गौतम खुद का प्रोडक्शन हाउस भी खोलने की प्लानिंग कर रहे हैं.

बिग बॉस 9: प्रिंस नरूला

अभिनेता प्रिंस नरूला ने साल 2016 में बिग बॉस सीजन-9 का खिताब अपने नाम किया था . फिर उन्हें MTV रोडीज एक्स 4 में पहलवान सुशील कुमार की जगह पर गैंग लीडर के तौर पर शामिल कर लिया गया. उसके बाद अगले साल फिर रोडीज राइजिंग में गैंग लीडर के तौर पर शामिल कर लिया गया.

इसके अलावा, प्रिंस नरूला &TV पर प्रसारण होने वाले सीरियल 'बढ़ो बहू' में मुख्य किरदार की भूमिका में हैं. ये शो हरियाणा की पृष्ठभूमि पर आधारित है. इस सीरियल के करीब 354 एपिसोड प्रसारित हो चुके हैं.

आजकल प्रिंस नरूला बिग बॉस सीजन-9 की कंटेस्टेंट युविका चौधरी के साथ इंगेजमेंट करने की खबर को लेकर भी खबरों में हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बिग बॉस 10: मनवीर गुर्जर

बिग बॉस के पहले नौ सीजन तक केवल सेलेब्रिटीज को ही शामिल किया जाता था. लेकिन 10वें सीजन में पहली बार आम जनता को भी शामिल किया गया और आम जनता में से नोएडा के मनवीर गुर्जर ने बिग बॉस का खिताब जीत लिया. विजेता बनने के बाद मनवीर एक आम इंसान से सेलेब्रिटी बन गए. रोहित शेट्टी के शो खतरों के खिलाड़ी में कंटेस्टेंट के तौर पर शामिल कर लिया गया.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मनवीर गुर्जर फिल्म ‘आज की अयोध्या’ से बॉलीवुड में कदम रखने जा रहे हैं. इस फिल्म में मनवीर मुख्य किरदार ‘रुद्र’ की भूमिका में नजर आएंगे. खास बात ये है कि इस फिल्म में न ही कोई पॉलिटिकल ड्रामा है और न ही राम राज्य से कोई कनेक्शन है.

नरेश दुल्हानी इस फिल्म के डायरेक्टर और आनंद कुमार प्रोड्यूसर हैं. मार्च 2018 में इसके रिलीज होने की संभावना है.

[ गणतंत्र दिवस से पहले आपके दिमाग में देश को लेकर कई बातें चल रही होंगी. आपके सामने है एक बढ़ि‍या मौका. चुप मत बैठिए, मोबाइल उठाइए और भारत के नाम लिख डालिए एक लेटर. आप अपनी आवाज भी रिकॉर्ड कर सकते हैं. अपनी चिट्ठी lettertoindia@thequint.com पर भेजें. आपकी बात देश तक जरूर पहुंचेगी ]

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×