ADVERTISEMENTREMOVE AD

बिग बॉस: फिनाले से पहले आएगा ट्विस्ट, ये दो कंटेस्टेंट होंगे बाहर!

अगर डबल इविक्शन होता है तो करणवीर भी बेघर हो सकते हैं

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

30 दिसंबर को बिग बॉस का फिनाले है. अभी बिग बॉस के घर में सात सदस्य मौजूद हैं. इनमें से पांच को ही फिनाले वीक में पहुंचना है. ऐसे में दो कंटेस्टेंट इसी हफ्ते घर से बेघर हो सकते हैं.

इस हफ्ते सात में से छह सदस्य नॉमिनेटिड (दीपिका, श्रीसंत, रोमिल, दीपक, करणवीर और सोमी) हैं. सुरभि राणा टिकट टू फिनाले की दावेदारी हासिल करने में कामयाब रही और घर की नई कैप्टन बन गईं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कौन दो कंटेस्टेंट होंगे बेघर?

सोशल मीडिया पर दीपिका, श्रीसंत और रोमिल के सबसे ज्यादा चर्चें हैं. दीपिका छोटे पर्दे की जानी मानी एक्ट्रेस हैं और श्रीसंत टीम इंडिया की ओर से कई मैच खेल चुके हैं. इन दोनों की पहले से ही काफी फैन्स फॉलोइंग है. इसलिए इन दोनों का इविक्ट होना संभव नहीं है. इसके बाद मास्टरमाइंड रोमिल चौधरी को भी फैन्स वोट करके सेफ कर लेंगे.

रोमिल ने एक कॉमनर के रूप में शो में आए थे. तीन महीने में ही काफी संख्या में लोग उन्हें पसंद करने लगे हैं. बिग बॉस का खिताब जीतने की दावेदारी में दीपिका और रोमिल का नाम ही सबसे आगे है.

दीपक ठाकुर भी शुरू से लोगों के फेवरिट हैं. अपनी बुलंद आवाज और टास्क परफॉर्मेंस के दम पर दीपक की भी सोशल मीडिया पर चर्चा है. टॉप-5 कंटेस्टेंट में दीपक ठाकुर को भी दावेदार माना जा रहा है.

करणवीर बोहरा भी एक अच्छे कंटेस्टेंट हैं. लेकिन अगर डबल इविक्शन होता है तो करणवीर बेघर हो सकते हैं. क्योंकि बाकी कंटेस्टेंट के मुकाबले उनकी लोकप्रियता थोड़ी कम है. इनके साथ ही सोमी खान की भी चर्चा कम हो रही है. इस लिहाज से करणवीर और सोमी बेघर हो सकते हैं.

मिड वीक इविक्शन में सुरभि बाहर!

फाइनल वीक में पांच कंटेस्टेंट पहुंचेंगे. इनके नाम हो सकते हैं- रोमिल, दीपिका, श्रीसंत, दीपक और सुरभि. इनमें से कोई एक कंटेस्टेंट हफ्ते के बीच में ही बेघर हो जाएगा. फैन फॉलोइंग के आधार पर देखा जाए, तो सुरभि राणा मिड वीक इविक्शन का शिकार हो सकती हैं. टास्क परफॉर्मेंस के आधार पर सुरभि नॉमिनेट होने से बच गईं थी और फिनाले वीक में एंट्री हासिल कर ली. लेकिन शो जीतने के लिए फैन्स फॉलोइंग का होना अनिवार्य है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×