ADVERTISEMENTREMOVE AD

Bigg Boss: राहुल रॉय से शिल्पा शिंदे तक सभी 11 विनर्स का हाल जानें

बिग बॉस 11 का खिताब फेमस टीवी सीरियल ‘भाबीजी घर पर हैं’ की पूर्व अंगूरी भाभी शिल्पा शिंदे ने अपने नाम किया था

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

'बिग बॉस' का नया सीजन 12 नए अंदाज, नए स्टाइल, नए कॉन्सेप्ट के साथ शुरू हो गया है. विवादों से भरे रहने वाले इस शो में एक्शन, ड्रामा, कॉमेडी, रोमांस हर रंग देखने को मिलता है. ऐसे में ये जानना दिलचस्‍प है कि रियलिटी शो के पिछले 11 विजेताओं का क्या हाल है, वे आजकल कहां हैं और क्या कर रहे हैं?

पिछले साल बिग बॉस 11 का खिताब फेमस टीवी सीरियल 'भाबीजी घर पर हैं' की पूर्व अंगूरी भाभी शिल्पा शिंदे ने अपने नाम किया था. वहीं, एक्ट्रेस हिना खान रनर अप और विकास गुप्ता तीसरे स्थान पर रहे थे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बिग बॉस 1: राहुल रॉय (2006)

साल 1990 में सुपरहिट फिल्म ‘आशिकी’ से अपना बॉलीवुड करियर शुरू करने वाले अभिनेता राहुल रॉय ने बिग बॉस 1 का खिताब जीता था. राहुल रॉय की पहली ये फिल्म काफी सफल रही थी, लेकिन इसके बाद उनकी कोई फिल्म कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थी.

राहुल ने फिल्म इंडस्ट्री से जुड़कर एक्टिंग के साथ-साथ फिल्में डायरेक्ट और प्रोड्यूस भी की. लेकिन पिछले कुछ सालों से लाइमलाइट से दूर चल रहे थे. लंबे समय बाद अब राहुल रॉय एक नए प्रोजेक्‍ट के साथ वापसी करने की तैयारी में हैं.

दरअसल, आजकल राहुल इन दिनों तनवीर अहमद की फिल्‍म 'नाइट एंड फॉग' की शूटिंग कर रहे हैं. इसके अलावा नितिन गुप्‍ता के निर्देशन में बनी फिल्‍म 'वेलकम टू रशिया' में भी नजर आ सकते हैं.

बता दें, बिग बॉस के पहले सीजन को अरशद वारसी ने होस्ट किया था. 3 नवंबर 2006 से इस शो की शुरुआत हुई थी और विनर को एक करोड़ रुपये की इनाम राशि दी गई थी.

बिग बॉस 2: आशुतोष कौशिक (2008)

आशुतोष कौशिक बिग बॉस के दूसरे सीजन के विजेता बने थे. इस सीजन को एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी ने पहली बार होस्ट किया था. बिग बॉस जीतने के बाद आशुतोष रियलिटी शो रोडीज -5 के भी विजेता बने.

इसके बाद आशुतोष फिल्म ‘जिला गाजियाबाद’ और क्राइम शो ‘सावधान इंडिया’ में नजर आ चुके हैं. लेकिन फिलहाल आशुतोष टीवी और बॉलीवुड की दुनिया से दूरी बनाए हुए हैं. खबर है कि आजकल वह हरियाणा में अपना रेस्टोरेंट चला रहे हैंं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बिग बॉस 3: विंदू दारा सिंह (2009)

अभिनेता विंदू दारा सिंह ने साल 2009 में बिग बॉस का खिताब जीता था. बिग बॉस के इस सीजन को महानायक अमिताभ बच्चन ने पहली बार होस्ट किया था. बिग बॉस के बाद विंदू कई सुपरहिट फिल्मों (हाउसफुल, हिम्मतवाला, सन ऑफ सरदार) में काम कर चुके हैं.

आजकल विंदू आपको अलग-अलग शहरों में लाइव प्ले में एक्टिंग करते हुए नजर आ सकते हैं. उनका अगला प्ले ‘गोलमाल’ अहमदाबाद के पंडित दीन दयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में 16 सितंबर को आयोजित किया जा रहा है. इसके अलावा विंदू चंडीगढ़ में अपना एक्टिंग इंस्टीट्यूट भी चला रहे हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बिग बॉस 4: श्वेता तिवारी (2010)

एक्ट्रेस श्वेता तिवारी बिग बॉस का खिताब जीतने वाली पहली महिला कंटेस्टेंट बनीं. सलमान खान ने बिग बॉस के इस सीजन में पहली बार होस्ट किया था.

श्वेता तिवारी छोटे पर्दे की जानी मानी एक्ट्रेस हैं. बिग बॉस का खिताब जीतने के बाद श्वेता परवरिश और बेगूसराय जैसे कई सीरियल में नजर आईं. लेकिन पिछले करीब एक साल से श्वेता टेलीविजन की दुनिया से ब्रेक लेकर अपने परिवार का खयाल रख रही थी. अब लंबे समय के बाद 'वी सेपरेटेड' से टीवी की दुनिया में फिर लौट रही हैं. राकेश बेदी इस सीरियल को डायरेक्ट कर रहे हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बिग बॉस 5: जूही परमार (2011)

टीवी एक्ट्रेस जूही परमार बिग बॉस सीजन-5 की दूसरी महिला विजेता बनी थीं. इस सीजन को संजय दत्त ने होस्ट किया था. खिताब जीतने के बाद जूही ‘संतोषी मां’ और ‘कर्म फल दाता शनि’ जैसे धारावाहिक में नजर आईं.

इन दिनों जूही परमार अपने एक्टर पति सचिन श्रॉफ से अलग होने के फैसले के कारण सुर्खियों में हैं. बता दें शादी के 9 साल बाद जूही ने सचिन श्रॉफ से तलाक लिया है, जबकि पिछले कई महीनों से जूही और सचिन अलग रह रहे थे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बिग बॉस 6: उर्वशी ढोलकिया (2012)

छोटे पर्दे पर अपने जल्वे बिखेरने वाले उर्वशी ढोलकिया ने बिग बॉस के छठे सीजन का खिताब हासिल किया था. इस सीजन में पहली बार किसी विनर को 1 करोड़ की जगह 50 लाख रुपये की इनाम राशि दी गई थी.

उर्वशी काफी लंबे समय से टेलीविजन की दुनिया से जुड़ी हुई हैं. उर्वशी टीवी सीरियल 'कसौटी जिंदगी की' में कोमोलिका बसु की भूमिका निभाकर फेमस हुई थीं.

बिग बॉस 6 का खिताब जीतने के बाद उर्वशी कलर्स टीवी के सीरियल चंद्रकांता में रानी इरावती की भूमिका में दिखाई दी. अब उर्वशी छोटे पर्दे से प्ले में डेब्यू करने जा रही हैं. जल्द शुरू होने वाले प्ले महाभारत में द्रौपदी के किरदार में नजर आएंगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बिग बॉस 7: गौहर खान (2013)

अपनी अदाओं से दीवाना बनाने वाली गौहर खान ने साल 2013 के बिग बॉस सीजन-7 खिताब जीता था. उसके बाद वह कई बड़ी फिल्मों और टेलीविजन शो में नजर आई हैं. हाल ही में वह विद्या बालन की फिल्म 'बेगम जान' और 'बद्रीनाथ की दुल्हनिया' में देखी गई थीं.

इसी साल गौहर खान ने अपना फैशन ब्रांड Gauherjeous लॉन्च किया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बिग बॉस 8: गौतम गुलाटी (2014)

साल 2008 में टीवी की दुनिया में कदम रखने वाले गौतम गुलाटी 2015 में बिग बॉस-8 के विनर बने. इस सीजन को सलमान और फराह खान ने होस्ट किया था. इसके बाद गौतम ‘अजहर’ और ‘बहन होगी तेरी’ में नजर आए.

बिग बॉस में आने से पहले गौतम ‘दीया और बाती हम’, ‘प्यार की ये एक कहानी’, ‘कसम से’, ‘तुझ संग प्रीत लगाई सजना’ जैसे धारावाहिक में नजर आए थे. आजकल गौतम फिल्म ‘बंदूक’ के साथ जुड़े हुए हैं. हाल ही में गौतम ने ट्वीट करके बताया था कि दिल्ली में उन्होंने एक नाइट क्लब भी खोला है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बिग बॉस 9: प्रिंस नरूला (2015)

प्रिंस नरूला ने साल 2016 में बिग बॉस सीजन-9 का खिताब अपने नाम किया था. इसके बाद प्रिंस ने MTV Roadies X2 और MTV Splitsvilla 8 का भी खिताब जीता. फिर उन्हें रोडीज में गैंग लीडर के तौर पर शामिल कर लिया गया.

आजकल प्रिंस नरूला कलर्स पर आने वाले शो ‘नागिन-3’ में शाहनवाज की भूमिका में नजर आ रहे हैं. इससे पहले &TV पर प्रसारण होने वाले सीरियल 'बढ़ो बहू' में लीड रोल में दिख रहे थे.

प्रिंस नरूला बिग बॉस सीजन-9 की कंटेस्टेंट युविका चौधरी के साथ काफी समय से डेट कर रहे हैं. खबर है कि जल्दी दोनों शादी करने वाले हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बिग बॉस 10: मनवीर गुर्जर (2016)

बिग बॉस के पहले नौ सीजन तक केवल सेलेब्रिटीज को ही शामिल किया जाता था. लेकिन 10वें सीजन में पहली बार कॉमनर को भी शामिल किया गया. इस सीजन में ही पहली बार किसी कॉमरन ने जीत का खिताब अपने नाम किया. नोएडा के मनवीर गुर्जर ने बिग बॉस-10 के विजेता बने.

विनर बनने के बाद मनवीर एक गुमनाम इंसान से सिलेब्रिटी बन गए. रोहित शेट्टी के शो खतरों के खिलाड़ी में कंटेस्टेंट के तौर पर शामिल कर किया गया.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मनवीर गुर्जर फिल्म ‘आज की अयोध्या’ से बॉलीवुड में कदम रखने जा रहे हैं. इस फिल्म में मनवीर मुख्य किरदार ‘रुद्र’ की भूमिका में नजर आएंगे. खास बात ये है कि इस फिल्म में न ही कोई पॉलिटिकल ड्रामा है और न ही राम राज्य से कोई कनेक्शन है. नरेश दुल्हानी इस फिल्म के डायरेक्टर और आनंद कुमार प्रोड्यूसर हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बिग बॉस 11: शिल्पा शिंदे (2017)

'भाबीजी घर पर हैं' सीरियल में अंगूरी भाभी का किरदार निभाकर लोगों के दिल में जगह बनाने वाली शिल्पा शिंदे ने बिग बॉस-11 का खिताब जीता. मशहूर धारावाहिक ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ की लीड एक्ट्रेस हिना खान (अक्षरा) को हराकर शिल्पा विनर बनीं थी.

विनर बनने के बाद शिल्पा सलमान खान के शो ‘दस का दम’ और कॉमेडी शो में गेस्ट सिलेब्रिटी के तौर पर नजर आई थीं. इसके अलावा आजकल वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. आए दिन वो अपने फैंस के लिए सोशल मीडिया पर नई-नई तस्वीरें शेयर करती रहती हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×