ADVERTISEMENTREMOVE AD

TRP में पीछे रहे ‘करोड़पति’ अमिताभ बच्चन, सलमान बन गए ‘Big Boss’ 

कलर्स के शो नागिन 3 और डांस दीवाने ने नंबर वन और नंबर टू की पोजिशन बनाई

Updated
टीवी
1 min read
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

टीआरपी के मामले में सलमान खान के शो 'बिग बॉस 12' ने अमिताभ बच्चन के शो 'कौन बनेगा करोड़पति 10' को पीछे छोड़ दिया है. ब्रॉडकास्ट ऑडियंस रिसर्च काउंसिल (BARC) की 38वें हफ्ते की रिपोर्ट के मुताबिक, बिग बॉस छठे स्थान पर आ गया है जबकि कौन बनेगा करोड़पति की रेटिंग गिरकर दसवें स्थान पर चली गई है.

कलर्स के शो नागिन 3 और डांस दीवाने ने नंबर वन और नंबर टू की पोजिशन बनाई. बिग बॉस 12, नागिन 3 और डांस दीवाने की सफलता की वजह से एंटरटेनमेंट चैनल कलर्स ने अर्बन मार्केट में नंबर वन की पोजिशन बना रखी है. वहीं सोनी टीवी इस हफ्ते तीसरी पोजिशन पर रहा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

देखिए 38वें हफ्ते के टॉप-10 शो

  1. नागिन 3
  2. डांस दीवाने
  3. ये रिश्ता क्या कहलाता है
  4. कुंडली भाग्या
  5. ताराक मेहता का उल्टा चश्मा
  6. बिग बॉस-12
  7. कुमकुम भाग्या
  8. कुल्फी कुमार बाजेवाला
  9. शक्ति-अस्तित्व के एहसास की
  10. कौन बनेगा करोड़पति-10

बता दें, टीआरपी के मामले में केबीसी और बिग बॉस दोनों ही बड़े शो हैं. इसका मुख्य कारण शो के होस्ट अमिताभ बच्चन और सलमान खान हैं. केबीसी को शुरू हुए करीब चार हफ्ते और बिग बॉस को करीब दो हफ्ते हुए हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×