बिग बॉस 12 के इस हफ्ते 'वीकेंड का वार' एपिसोड में सबसे बड़ा ट्विस्ट आने वाला है. अभी तक जोड़ियों में खेल रहे कंटेस्टेंट अब अपने लिए खेलेंगे. यही नहीं, इसके अलावा भी बिग बॉस के घर में कई ट्विस्ट देखने को मिल सकते हैं.
हाल में बिग बॉस ने मिड वीक इविक्शन करके घरवालों को चौंका दिया था. अब बिग बॉस के 'खबरी' के मुताबिक, इस हफ्ते नेहा पेंडसे घर से बेघर होने वाली हैं. वहीं नेहा के घर से बाहर जाने के बाद सीक्रेट रूम में मौजूद अनूप जलोटा और श्रीसंत की घर में एंट्री हो जाएगी. खबर है कि अनूप जलोटा, श्रीसंत के साथ एक वाइल्ड कार्ड की भी एंट्री होने जा रही है. ये शनिवार या रविवार के एपिसोड में दिखाया जा सकता है.
'खबरी' के मुताबिक, बेघर होने के बाद नेहा पेंडसे सलमान खान के साथ स्टेज पर आईं. वहां से उन्होंने दीपिका कक्कड़ को अच्छे से खेलने की सलाह दी. बता दें, इन खबरों की अभी आधिकारिक रूप से पुष्टि नहीं हुई है. शो के प्रसारण के बाद ही इसकी पुष्टि होगी.
ऐसा माना जा रहा है कि श्रीसंत की घर में एंट्री होते ही बड़ा बवाल होने वाला है. क्योंकि सीक्रेट रूम में रहकर उन्होंने सभी घरवालों की सच्चाई देख ली है. दीपिका कक्कड़ और नेहा पेंडसे से उन्हें खास नफरत होती नजर आ रही है. वहीं दीपक, सुरभि, सृष्टि और सभा-सोमी के लिए उन्होंने अपनापन दिखाया है.
सुल्तानी अखाड़ा में दीपिका-सुरभि!
सुल्तानी अखाड़ा में अकसर उन दो कंटेस्टेंट के बीच भिड़त होती है, जिनकी आपस में बन नहीं रही होती है. इस हफ्ते सुरभि और दीपिका के बीच काफी मतभेद देखा गया है. सुरभि को अकसर कहते सुना है कि दीपिका यहां शो में डबल फेस लिए हुई हैं. सुरभि के मुताबिक, दीपिका शो में हर किसी को भाव नहीं देती. वो सिर्फ अपने इंडस्ट्री के लोग करणवीर और नेहा के साथ ही रहती हैं. ‘खबरी’ के मुताबिक, इस ‘वीकेंड का वार’ एपिसोड में सुरभि और दीपिका के बीच मुकाबला हो सकता है.
सलमान ने सबा-सृष्टि की लगाई फटकार
‘वीकेंड का वार’ एपिसोड में सलमान खान ने सभा-सृष्टि की जमकर क्लास लगाई है. सलमान ने दोनों को चेतावनी दी है कि अगर दोबारा एक-दूसरे के साथ हाथापाई या खुद को चोट पहुंचाने की कोशिश की, तो सीधे घर से बाहर कर दिया जाएगा. हालांकि बिग बॉस इन दोनों को पहले ही कभी कैप्टन न बनने की सजा सुना चुके हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)