ADVERTISEMENTREMOVE AD

BB13: गोविंदा की भांजी ने बताया- पेरेंट्स का कभी प्यार नहीं मिला

आरती सिंह यूपी की राजधानी लखनऊ में पली बढ़ी

Published
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा

बॉलीवुड एक्टर गोविंदा की भांजी आरती सिंह ने बिग बॉस के घर में अपनी निजी जिंदगी से जुड़े कई खुलासे किए हैं. आरती सिंह ने कहा, उन्हें बचपन से पेरेंट्स का प्यार नहीं मिला, उनके पैदा होते ही मां की डेथ हो गई थी. इसके बाद उनकी मां की बेस्ट फ्रेंड ने एडॉप्ट कर लिया. यूपी की राजधानी लखनऊ में पालन पोषण हुआ.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

शो में पंजाब की 'कटरीना' शेहनाज गिल के साथ बातचीत में आरती ने कहा, "मेरे पैदा होने के बीस दिन के अंदर ही मां की डेथ हो गई थी. उन्हें कैंसर था. मां की बेस्ट फ्रेंड ने मुझे अडॉप्ट कर लिया. फिर उनके साथ मैं लखनऊ चली गई."

'मैंने कभी खुद को प्यार नहीं किया'

आरती सिंह ने कहा, उन्होंने बचपन से कभी खुद को प्यार नहीं किया. वो बचपन से अपने पिता के बिना रही. कभी पिता का प्यार या सपोर्ट नहीं मिला. वो अपने भाई और पिता से अलग रहीं. इसलिए उनका कोई सपोर्ट नहीं मिला.

कृष्णा मेरा सगा भाई है. कृष्णा डेढ़ साल का था, मैं आठ महीने की थी. मेरे डैडी दो बच्चे नहीं पाल सकते थे. साथ ही मैं बहुत कमजोर भी थी. मैं लखनऊ में ही पली बढ़ी.
आरती सिंह, कंटेस्टेंट, बिग बॉस

आरती ने बताया, जिनके घर वो पली बढ़ी, वो और उनकी मां बहुत अच्छी दोस्त थी. इतनी अच्छी दोस्त कि दोनों पार्टी में एक जैसे कपड़े पहनकर जाती थी. हालांकि रिश्ते में वो उनकी मां की कजन भाभी लगती थी.

पांच साल की उम्र में आरती के फाडर की डेथ हो गई. आरती ने बताया, "मैं अपने लिए खुद मर्द बनी हूं. मुझे डर लगता है कि कहीं वो मुझे छोड़कर न चले जाएं. किसी न किसी को खोने का डर रहता है. इसलिए मैंने हमेशा खुद से ज्यादा दूसरों का ख्याल रखा है. उन्हें खुद से ज्यादा प्यार किया है. ताकी वो मुझे छोड़कर न चले जाएं."

बता दें, आरती सिंह ने टीवी शो मायका (2007) से अपने करियर की शुरुआत की थी. इसके अलावा उन्होंने परिचय (2011-2013), उत्तरायण (2013-2015), देवों के देव… महादेव (2014), ससुराल सिमर का (2016) जैसे कई टीवी शो में काम किया है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×