ADVERTISEMENTREMOVE AD

बिग बॉस 13: मनमोहन सिंह से लेकर शाहरुख-अमिताभ की भी हुई मिमिक्री

फिनाले में कॉमेडियन सुनील ग्रोवर ने अलग-अलग गेटअप आए और दर्शकों को एंटरटेन किया

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

रियलिटी शो बिग बॉस-13 का ग्रैंड फिनाले एपिसोड शुरू हो गया है. एपिसोड की शुरुआत सलमान खान की बेहतरीन परफॉर्मेंस के साथ हुई है. इसके बाद सलमान ने टॉप-6 कंटेस्टेंट को उनके पेरेंट्स से इंट्रोड्यूस कराया. यही नहीं फिनाले में कॉमेडियन सुनील ग्रोवर ने अलग-अलग गेटअप आए और दर्शकों को एंटरटेन किया.

ग्रोवर कभी पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के गेटअप में आए, तो कभी अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान और अजय देवगन के लुक में दिखे. इस दौरान उन्होंने सभी की मिमिक्री भी की. यहां तक की उन्होंने शो के होस्ट सलमान खान की भी मिमिक्री भी की.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

अमिताभ बच्चन के लुक में मिमिक्री करते हुए सुनील ग्रोवर ने सभी कंटेस्टेंट की खूब खिंचाई की. ग्रोवर ने कहा, "मैं श्री नकली अमिताभ बच्चन असली सलमान खान के सामने खड़ा हूं. मेरा बहुत-बहुत सौभाग्य है. दोस्तों एक बहुत बड़ी फिनाले की घड़ी यहां पर पहुंच चुकी है."

बिग बॉस के कंटेस्टेंट पर तंज कसते हुए ग्रोवर ने एक कविता भी सुनाई. ग्रोवर ने कहा-

इस बार घर में बाते हुई कैसी-कैसी. ऐसी मतलब कैसी. इस घर में रहने जो भी आया, उसने अपना बेस्ट दिखाया. लेकिन आसिम इकलौते कंटेस्टेंट हैं, जिन्होंने अपना सिर्फ चेस्ट दिखाया. सभी यहां पर लड़ रहे हैं. चप्पल, जूते, तलवार भालों की तरह चल रहे हैं. कटप्पा क्या मारेगा बाहुबली को पीछे से, जो मधुरिमा ने मारा विशाल के पिछवाड़े के सीने पर. पिछवाड़े का भी सीना होता है, लेकिन कहां होता है. ये हमको नहीं मालूम.

इसके बाद अमिताभ बच्चन के गेटअप वाले सुनील ग्रोवर ने 'बाला' सॉन्ग पर डांस करना शुरू कर दिया. इस पर वहां मौजूद सभी कंटेस्टेंट और सलमान खान खूब हंसे.

कैसा रहा बिग बॉस का 13वां सीजन?

बिग बॉस का 13वां सीजन काफी धमाकेदार रहा. टीआरपी के मामले में दावा किया जा रहा है, ये शो नंबर-1 रहा है. सलमान खान ने कहा, "बड़े-बड़े सेलेब्रिटी भी बिग बॉस के इस सीजन को करीबी से फॉलो कर रहे हैं."

29 सितंबर 2019 से शुरू हुआ बिग बॉस का टेढ़ा सीजन पूरे 140 दिन बाद 15 फरवरी को ये शो खत्म हो गया है. शो की शुरुआत 13 कंटेस्टेंट के साथ हुई थी.

भारत में बिग बॉस का पहला सीजन 2006 में आया था. बिग बॉस के पहले 5 सीजन में विनर के लिए 1 करोड़ रुपये का इनाम रखा गया था. 6वें सीजन से इसे इनाम राशि घटाकर 50 लाख रुपये कर दी गई. साल 2013 में 6वां सीजन खत्म होने के बाद से भारत में क्षेत्रीय भाषाओं में भी बिग बॉस शुरू हो गया. अब तक कुल 7 भाषाओं में ये शो आता है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×