बिग बॉस सीजन 13 का आगाज हो गया है. टीवी के सबसे बड़े कंट्रोवर्शियल रिएलिटी शो को बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान एक बार फिर होस्ट कर रहे हैं. इस बार कॉमनर को एंट्री नहीं दी जा रही है.
- बिग बॉस सीजन 13 का धमाकेदार आगाज
- 4 हफ्तें नहीं, पूरे 15 हफ्तें चलेगा बिग बॉस का शो
- मेल कंटेस्टेंट में आसिम रियाज, अबु मलिक, पारस छाबड़ा, सिद्धार्थ डे, सिद्धार्थ शुक्ला की एंट्री
- फीमेल कंटेस्टेंट में माहिरा शर्मा, देवोलीना भट्टाचार्जी, रश्मि देसाई, शेफाली बग्गा, शहनाज गिल, दलजीत कौर, कोइना मित्रा, आरती सिंह की एंट्री
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
सभी 13 कंटेस्टेंट की हुई घर में एंट्री
आखिरकार अब सभी 13 कंटेस्टेंट की घर के बिग बॉस में एंट्री हो गई है. 5 मेल और 8 फीमेल कंटेस्टेट इस बार घर में गए हैं.
कंटेस्टेंट नंबर 13: गोविंदा की भांजी आरती की एंट्री
टीवी एक्ट्रेस आरती सिंह भी बिग बॉस की मेहमान बन गईं हैं. आरती को आप कई टीवी शोज में देख चुके हैं. आरती सिंह बॉलीवुड एक्टर गोविंदा की भांजी और कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक की बहन हैं.
कंटेस्टेंट नंबर 12: कोइना मित्रा ने की शिरकत
बॉलीवुड एक्ट्रेस कोइना मित्रा भी बिग बॉस में सदस्य बन गई हैं. कोइना काफी वक्त से फिल्मों में नजर नहीं आई हैं. कोएना मुसाफिर (2004), इंसान (2005), एक खिलाड़ी एक हसीना (2005), अपना सपना मनी मनी (2006) और अनामिका- द अनटोल्ड स्टोरी (2008) जैसी बॉलीवुड की फिल्मों में काम कर चुकी हैं.
बिग बॉस के घर में कोइना मित्रा को लिविंग एरिया की जिम्मेदार सौंपी गई है.
टीवी एक्ट्रेस दलजीत कौर ने भी बिग बॉस के घर में एंट्री कर ली है. दलजीत छठी फीमेल कंटेस्टेंट हैं, जिन्होंने घर के अंदर एंट्री ली है.