सिद्धार्थ शुक्ला ने बिग बॉस सीजन 13 का खिताब जीत लिया है. आसिम रियाज फर्स्ट रनरअप रहे और शहनाज गिल सेकंड रनरअप रहीं. सलमान खान ने शहनाज गिल को बताया कि वह बिग बॉस इतिहास की सबसे अनोखी कंटस्टेंट हैं.
देखिए जीत के बाद क्या बोले सिद्धार्थ शुक्ला
बिग बॉस की ट्रॉफी नहीं जीतने वाले टॉप-4 कंटेस्टेंट को सलमान खान ने बड़ा ऑफर दिया है. सलमान खान ने कहा, "ट्रॉफी नहीं जीतने वाले टॉप-4 चार रनअप कंटेस्टेंट को बिग बॉस मेकर्स की ओर से ‘यस आइलैंड दुबई’ का लग्जरी ट्रिप दिया जाएगा."
आरती-रश्मि देसाई की विदाई
टीवी की जानी मानी एक्ट्रेस रश्मि देसाई टॉप-4 में पहुंचने में कामयाब रहीं, लेकिन इसके आगे नहीं जा सकीं. बॉलीवुड डायरेक्टर रोहित शेट्टी ने रश्मि देसाई के एविक्शन का ऐलान किया. रोहित शेट्टी ने घर में जाकर टॉप-4 कंटेस्टेंट से खतरों के खिलाड़ी का स्टंट भी करवाया.
इससे पहले शो से आरती सिंह बाहर हो गई थी. आरती की मां उन्हें घर से बाहर लेने के लिए आईं. घर से बाहर निकलकर आरती ने सलमान के पूछने पर कहा कि उन्हें लगता है सिद्धार्थ शुक्ला इस सीजन के विनर बनेंगे. आरती ने सलमान खान संग डांस भी किया.
आरती ने कहा- नहीं थी उम्मीद कि टॉप 5 में आ पाऊंगी
पारस छाबड़ा ने 10 लाख लेकर शो छोड़ा
पारस छाबड़ा ने 10 लाख रुपये लेकर शो छोड़ दिया. हर सीजन की तरह इस बार भी बिग बॉस के घर में पैसों का एक बैग ले जाने का सभी कंटेस्टेंट को मौका दिया गया. पारस ने सबसे पहले पैसे लेकर बिग बॉस का घर छोड़ने का फैसला किया. इसके बाद सिद्धार्थ शुक्ला, आसिम रियाज, रश्मि देसाई, शहनाज गिल और आरती सिंह ही फाइनल टॉप-5 कंटेस्टेंट रह गए.
सलमान खान ने कहा, "पारस छाबड़ा ने 10 लाख रुपये लेकर शो से जाने का सही फैसला लिया." हालांकि उनका निर्णय सुनकर पारस की मां दंग रह जाती हैं.
फिनाले में नकली अमिताभ बच्चन की एंट्री
रियलिटी शो बिग बॉस-13 के ग्रैंड फिनाले की शुरुआत सलमान खान की बेहतरीन परफॉर्मेंस के साथ हुई. इसके बाद सलमान ने टॉप-6 कंटेस्टेंट को उनके पेरेंट्स से इंट्रोड्यूस कराया. यही नहीं फिनाले में कॉमेडियन सुनील ग्रोवर ने अलग-अलग गेटअप आए और दर्शकों को एंटरटेन किया.
ग्रोवर कभी पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के गेटअप में आए, तो कभी अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान और अजय देवगन के लुक में दिखे. इस दौरान उन्होंने सभी की मिमिक्री भी की. यहां तक की उन्होंने शो के होस्ट सलमान खान की भी मिमिक्री भी की.
कैसा रहा बिग बॉस का 13वां सीजन?
बिग बॉस का 13वां सीजन काफी धमाकेदार रहा. टीआरपी के मामले में दावा किया जा रहा है, ये शो नंबर-1 रहा है. 29 सितंबर 2019 से शुरू हुआ बिग बॉस का टेढ़ा सीजन पूरे 140 दिन बाद 15 फरवरी को ये शो खत्म हो गया है. शो की शुरुआत 13 कंटेस्टेंट के साथ हुई थी.
भारत में बिग बॉस का पहला सीजन 2006 में आया था. बिग बॉस के पहले 5 सीजन में विनर के लिए 1 करोड़ रुपये का इनाम रखा गया था. 6वें सीजन से इसे इनाम राशि घटाकर 50 लाख रुपये कर दी गई. साल 2013 में 6वां सीजन खत्म होने के बाद से भारत में क्षेत्रीय भाषाओं में भी बिग बॉस शुरू हो गया. अब तक कुल 7 भाषाओं में ये शो आता है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)